नालंदा : एक ऐसी सनसनीखेज घटना सामने आयाा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल यह मामला नालंदा जिले का है,
जहां पर एक प्रेमी के ऊपर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा हैं. Valentine’s Day से पहले प्रेमिका से ब्रेकअप करने पर प्रेमी ने इस खौफनाक कदम को उठाया है.
बता दें कि, पुलिस ने आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. अभी इस मामले की छानबीन की जा रही है.
घटना नालंदा जिले के बिहार थाना इलाके का है, जहां एक प्रेमी ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी हैं. प्रेमिका के शव को Police ने बसबन विगहा Railway Traik से बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि जिस लड़की की डेड बॉडी को Police ने Railway Traik से बरामद किया है, वह ग्रेजुएशन की छात्रा थी. जानकारी मिला है कि लड़की शुक्रवार को धनेश्वर घाट में Coching करने गई थी,
उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला. काफी टाइम बीत जाने के बाद घरवालों को लड़की की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली.
मृतिका की मां का आरोप हैं कि सूरज नाम का एक युवक उनके बेटी से फोन पर बात करता था. दोनों अक्सर Phone पर ही बता किया करते थे.
मृतक लड़की की मां ने बताया कि उसी शख्स ने एक साजिश के तहत ही उनकी बेटी को Coching से बुलाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को Railway के पास ले जाकर फेंक दिया.
इस घटना की सूचना मिलने पर नालंदा के एसपी हरिप्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की तहकीकात को शुरू किया.
SP ने बताया कि इस हत्या का कुछ सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर छानबीन किया जा रहा है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया.
पुलिस कप्तान ने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपी के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है. जल्द ही पुलिस इस घटना की गुत्थी को सुलझा लेगा.