Thursday, March 28, 2024
HomeBiharबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त, इस...

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त, इस तारीख तक फॉर्म में करें सुधार

PATNA : राज्य स्तरीय CET-B.Ed. 2021 के लिए Online Apply की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गयी.

इतने छात्रों ने किया अप्लाई:

नोडल विवि LNMU की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रात 9बजे तक पोर्टल पर 1,40,501 Online Apply आ चुके थे।

इसमें 1,35,479 अभ्यर्थियों ने Online Payment किया है. बता दें की Online Payment के लिए बुधवार और गुरुवार को अंतिम तिथि (Last Date) है।

वहीं अभी करीब पांच हजार छात्रों का Online Payment होना बाकी है।

शिक्षा शास्त्री और रेगुलर मोड के लिए इतने आये आवेदन:

आपको बता दें की शिक्षा शास्त्री के लिए 219 आवेदन आये हैं।

जबकि रेगुलर मोड के लिए एक लाख 35 हजार दो सौ साठ आवेदन आये हैं।

अधिक पटना में परीक्षा केंद्र का चयन अभ्यर्थियों ने किया है जिसकी संख्या 40 हजार पांच सौ एक है।

बीएड के नोडल अधिकारी ने यह बताया:

B.Ed. के नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक समय है, छात्र अपने Online Application Form में सुधार कर लें। (लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं जिनका Online Payment नहीं हुआ है वे अपना पेमेंट कर लें, क्योंकि गुरुवार के बाद सभी लाइनें बंद कर दी जायेंगी।

उन्होंने बताया की 1 July, 2021 को Admit Card और 11 July, 2021 को CET-B.Ed. 2021 होगा।

CET-B.Ed. 2021 Edit Application Form : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.