Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 Online Apply : बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा
गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना (Kabir Antyeshti Anudan Yojana
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
2023) का शुभारंभ किया गया है। अगर किसी गरीब परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके अंतिम
संस्कार के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) द्वारा उस परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।
जिसके तहत राज्य सरकार यानि Bihar Government ₹3000 की राशि का भुगतान करती है। बताते चलें की
यह राशि मृतक परिवार के किसी निकटतम सदस्य (Immediate Family Member) को दी जाती है,
जिससे मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना ना करना पड़े।
आपको बताते चलें की बिहार सरकार की इस योजना (Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023) का
फायदा उसी परिवार (Family) को मिलेगा जिसको बिहार में रहते हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो चुका हो।
Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 : उद्देश्य
आपको बता दें की इस Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 का उद्देश्य किसी गरीब परिवार के मृत
सदस्य (Deceased Member) के अंतिम संस्कार में आर्थिक सहायता देना है। इस Kabir Antyeshti
Anudan Yojana 2023 के माध्यम से बिहार राज्य के बीपीएल (BPL) और आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के
सदस्यों (Vulnerable Family Members) को उनके किसी प्रियजन की मृत्यु होने पर अंतिम दाह संस्कार के
लिए ₹3000 की राशि आर्थिक सहायता (Subsidies) के रूप में दी जाती है।
Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 : पात्रता
● इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित परिवार बिहार का मूल निवासी (Native of Bihar) होना चाहिए।
● बिहार सरकार (Bihar Government) की इस योजना (Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023)
के तहत BPL परिवार और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही लाभ प्राप्त होगा।
● मृतक किसी भी उम्र का हो सकता है (Deceased Can Be Of Any Age)।
● ऐसी Kabir Antyeshti Anudan Yojana में लाभ लेने के लिए BPL राशन कार्ड होना बेहद जरूरी है।
● ऐसे परिवार जिनको बिहार में निवास (Residence In The State Of Bihar) करते हुए 10 वर्ष से अधिक का
समय हो चुका है वहीं इस योजना (Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023) के लिए पात्र हैं।
Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 : आवश्यक दस्तावेज
◆ मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
◆ लाभार्थी का वोटर कार्ड (Beneficiary’s Voter Card)
◆ मृतक का आधार कार्ड (Aadhaar Card of the Deceased)
◆ बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card)
◆ बैंक अकाउंट विवरण (Bank Account Details)
Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
● इस योजना के तहत आप Online Apply कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बिहार ईसुविधा सामाजिक
सुरक्षा निदेशालय समाज कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
● यहां पर आपके सामने एक होम पेज (Home Page) खुलेगा।
● होम पेज पर आपको Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर Click करें और आगे बढ़े।
● यहां पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कई प्रकार की योजनाओं के नाम दिखाई देंगे।
● यहां पर आपको Kabir Antyeshti Anudan Yojana के ऑप्शन पर Click करके आगे बढ़ना है।
● उसके बाद आपके सामने इस योजना का Online Application Form खुलेगा।
● इस फॉर्म में आपसे जो भी महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी गई है सभी आप को ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है।
● उसके बाद आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज (Required Documents) अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
● Form कंप्लीट होने के बाद एक बार उसे दोबारा चेक कर लीजिए कि कहीं उसमें कोई गलती तो नहीं रह गई है।
● उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Complete करना है।
● इस प्रकार से आप Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2022 के अंतर्गत Online Apply कर पाएंगे।
Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 : ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
● Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 के तहत आवेदन (Offline Apply) करने के लिए आपको
अपने नजदीकी पंचायत कार्यालय नगर परिषद या नगर निगम में संपर्क (Contact) करना होगा।
● वहां पर आपको इस Kabir Antyeshti Anudan Yojana 2023 का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
● आवेदन फॉर्म में आपसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां पूछी जाती हैं आप उन्हें ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
● आवेदन फॉर्म के साथ आपको मृतक के डाक्यूमेंट्स और लाभान्वित परिवार के Documents लगाने होंगे।
● सभी डॉक्यूमेंट जैसे मृतक का आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी (Copy of Aadhar
Card, BPL Ration Card, Bank Passbook) आदि फॉर्म के साथ अटैच किए जाएंगे।
● आवेदन फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसे आप वही जमा करवा देंगे जहां से आपने आवेदन फॉर्म प्राप्त किया था।
● उसके बाद आपकी फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा और इसे संबंधित अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
● एक बार आप के ऑफलाइन आवेदन फॉर्म का वेरिफिकेशन (Verification) संपूर्ण होने के बाद आपको
इसकी वेबसाइट पर अपने कुछ डाक्यूमेंट्स (Required Documents) अपलोड करने होंगे।
● उसके बाद आपको कुछ ही दिनों में उस परिवार के बैंक खाते में ₹3000 की आर्थिक सहायता मिल जाएगी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |