Thursday, March 28, 2024
HomeBiharआपके घर भी है बिजली Connection तो जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं...

आपके घर भी है बिजली Connection तो जरूर पढ़ें यह खबर, नहीं तो कट सकता है Connection

PATNA : बिजली उपभोक्ताओं को Bihar Electricity Department ने सख्त कदम उठाए हैं।

बता दें की Bihar Electricity Department ने ऐसे उपभोक्ताओं (Consumers) को चिह्नित किया है जिनका अब तक Electricity Bill जमा नहीं हुआ है।

इस कारण से कट सकता है बिजली कनेक्शन:

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार April-May, 2021 में Electricity Bill नहीं देने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिल का भुगतान करना होगा। वरना उनकी बिजली काट दी जाएगी।

1 जुलाई से शुरू होगा अभियान:

आपको बता दें की इसके लिए 1 July, 2021 से अभियान शुरू किया जाएगा।

इसके लिए बुधवार को Electricity Company के प्रबंधन निदेशक ने Video Conferencing कर जिले के Electricity Officers को निर्देश दिया है।

कार्यपालक अभियंता ने यह बताया:

शहरी क्षेत्र (Urban Area) के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि April-May, 2021 में Electricity Bill भुगतान नहीं करने वालों को Bill Payment करना होगा।

उन्होंने बताया की Electricity Bill Payment के लिए कई विकल्प हैं। उपभोक्ता Online Electricity Bill का भुगतान कर सकते हैं।

वहीं काउंटर पर Electricity Bill Payment किया जा सकता है। इसके अलावा जो Meter Reader घर पर जाते हैं लोग उनके माध्यम से भी Electricity Bill Payment कर सकते हैं।

बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली बिल नहीं किया भुगतान:

शहरी क्षेत्र(Urban Area) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने April-May, 2021 में Electricity Bill का भुगतान नहीं किया है।

उन्होंने बताया की June, 2021 तक का समय दिया जा रहा है।

जो उपभोक्ता 30 June, 2021 तक Electricity Bill Payment नहीं करेंगे, उनकी बिजली 1 July, 2021 के बाद काट दी जाएगी।

वहीं 1 July, 2021 से इसके लिए विशेष अभियान शुरू होगा।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.