Bihar University के स्नातक में Online आवेदन शुरू कराने से पहले UMIS के Co-ordinator डॉ. ललन झा ने विवि प्रशासन से पूछा की कॉलेजों में Self Finance Course किसकी मंजूरी पर चल रहा है, सरकार के आदेश पर या विवि के आदेश पर।
Self Finance Course चलाने का उद्देश्य क्या है, इस Course में पास करने वालों छात्राओं को कन्या उत्थान योजना की राशि मिलेगी या नहीं।
साथ में यह पूछा हैं, कि स्नातक में नामांकन के लिए किन कॉलेजों में किस कोर्स के लिए कितनी सीटें निर्धारित है।
वहीं छात्रों को एडमिशन के लिए NAD Registration बनाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि छात्रों को Certificate बनाने में परेशानी न हो।
साथ में यह भी प्रस्ताव दिया UMIS का Account अलग से खोला जाए। और इसका संचालन विवि के अन्य Account की तरह हो।
इसके अलावा छात्रों का Data सुरक्षित रखने के लिए एवं मैसेज भेजने के लिए Software खरीदा जाना है।
यें सभी तमाम तरह के प्रश्न एवं प्रस्ताव के लिए विवि के एडमिशन कमेटी की बैठक में रखा जाएगा। वही स्नातक में आवेदन के लिए 1 जुलाई से खुलेगा पोर्टल।