Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए कल से खुलेगा पोर्टल, लेकिन विवि के तरफ से कॉलेज में सीटों की संख्या, ऑनलाईन आवेदन शुल्क तय नहीं हो सका है, वहीं इसके अलावा अन्य कई पहलुओं पर फैसला लिया जाना बाकी हैं।
वहीं स्नातक में Self Finance वाले विषयों पर फैसला लिया जाना बाकी है। इसके लिए एडमिशन कमेटी की बैठक होगी।
डीएसडब्लयू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि कर्मियों के हड़ताल के कारण एडमिशन कमेटी की बैठक नहीं हो सकी है। लेकिन मंगलवार को एडमिशन कमेटी की बैठक होने की उम्मीद है।
University की ओर से स्नातक में नामांकन के लिए दो हफ्ते पहले Portal खोलने की घोषणा हुई थी।
जिसमें तय हुआ था, कि छात्र स्नातक में नामांकन के लिए Online आवेदन कर सकते हैं समय इंटर की Digital Marksheet अपलोड कर सकते हैं।
इधर, राजभवश का निर्देश है, कि निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन नहीं लेना हैं।