Wednesday, March 29, 2023

D.El.Ed. रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थी स्कूटनी के लिए आज से करें आवेदन, एक विषय के लिए देनें होगें इतने रुपये

पटना: BSEB ने D.El.Ed. फेस टू फेस सत्र 2019-21 के ‘First Year’ व 2018-20 के ‘Second Year’ के रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को ‘Scrutiny’ का अवसर दिया है।

9 फरवरी यानि आज से खुलेगा लिंक:

BSEB की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘Scrutiny’ के लिए 9 फरवरी यानि आज से लिंक खुलेगा।

बता दें कि  ‘Scrutiny’ के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी तक निर्धारित की गयी है।

1 विषय के लिए 200 रुपये:

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की एक विषय के लिए  ‘Scrutiny’ का शुल्क 200/- रुपये निर्धारित किया गया है।

बता दें कि BSEB ने ‘First Year’ की परीक्षा  2 से 8 दिसंबर 2020 तक ली थी, जबकि ‘Second Year’ की परीक्षा 10 से 14 दिसंबर तक हुई थी।

वहीं इसका रिजल्ट 3 फरवरी 2021 को घोषित किया गया।

यह भी पढ़े :  BSEB : इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि 30 मार्च तक बढ़ी, जानिए कब होंगे एग्जाम? नोटिस जारी…

मूल्यांकन गड़बड़ी में लगाए गए आरोप:

BSEB की ओर से परीक्षा और रिजल्ट में पूरी पारदर्शिता के दावों के बावजूद अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी के आरोप लगाए,

इस पर BSEB ने उन्हें ‘Scrutiny’ कराने का अवसर दिया है।

दिशा निर्देश जारी:

BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि ‘Scrutiny’ को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी जिस विषय के मार्क्स से असंतुष्ट हैं, उसके लिए ‘Scrutiny’ का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.