Thursday, March 28, 2024
HomeBiharआज से DD बिहार पर शुरू होगी 9, 10 और 12वीं की...

आज से DD बिहार पर शुरू होगी 9, 10 और 12वीं की क्लास, एक घंटे में 3 क्लास, इस एप पर सवाल-जवाब

PATNA : बिहार के बच्चों को इस वर्ष भी TV के माध्यम से Online पढ़ाई कराई जाएगी।

इसको लेकर “बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEP)” ने ‘मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय’ कार्यक्रम की तैयारी कर ली है।

आज से शुरू होगी क्लास:

10 मई यानी आज से दूरदर्शन (Doordarshan) के DD Bihar Channel पर 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए Online Class की शुरुआत होगी।

बता दें कि हर क्लास 16 से 17 मिनट का होगा और एक घंटे में अलग-अलग Subjects की ऐसी तीन क्लास होंगी।

इन तीन Subjects के बीच विद्यार्थियों को COVID-19 काल में स्वस्थ रहने का मंत्र भी मिलेगा।

इतने लाख बच्चों को लाभ देने का रखा गया लक्ष्य:

इस बार राज्य के 8 हजार High Schools के लगभग 36 लाख बच्चों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

कक्षाओं के लिए Digital Syllabus तैयार करने में तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने दिया है।

High School शिक्षकों की मदद से विषय विशेषज्ञों ने इन कक्षाओं के लिए E-Content तैयार किया है।

किस दिन किस Syllabus की पढ़ाई होगी, यह DD Bihar Channel पर प्रसारण के एक दिन पहले बताया जाएगा।

क्लास का समय यह रहेगा:

कक्षासमय
9वीं और 10वीं तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
11वीं और 12वीं तक सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक

डीडी बिहार नेटवर्क चैनलों पर यहां मिलेगा:

डिश चैनल नंबरकेबल चैनल नंबर
टाटा स्काई 1144जीटीपीएल 38
डिशटीवी 1565डेन 142
वीडियोकॉन 864सिटी केबल 20
फ्री डिश 29बिगटीवी 391
सन 646दर्श 185
एयरटेल 669हाथवे 682

मैट्रिक और इंटर के बच्चों के सवालों का जवाब एप पर:

9वीं से 12वीं तक के बच्चे TV पर भले सवाल नहीं पूछ सकते, लेकिन “Unnayan Bihar App” पर इसकी व्यवस्था है।

इस “Unnayan Bihar App” से शिक्षक और IIT के स्टूडेंट भी जुड़े हैं, जो बच्चों के प्रश्न का उत्तर देंगे।

इस “Unnayan Bihar App” को एंड्रायड 4.0 और इससे ऊपर के वर्जन वाले Mobile में डाउनलोड किया जा सकता है।

इसपर एनिमेटेड विडियो के साथ टेस्ट की भी सुविधा है।

यहां से डाउनलोड करें एप:

आपको बता दें कि प्ले स्टोर पर “Unnayan Bihar App” सर्च कर सकते हैं या नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

बच्चों को प्रसारण दिखाएं अभिभावक:

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEP) के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बताया कि

प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व अभिभावकों से बच्चों को प्रसारण देखना सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल(Previous Year) 1 से 5 तक की पढ़ाई 1 June 2020 से शुरू हुई थी और 4 May 2020 से छठी से 8वीं तक की कक्षाएं।

Download Unnayan App:- Click Here

DD Bihar Channel:- Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.