Sunday, June 4, 2023

Bihar Chhath Puja 2022 : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, पटना में दिखा हर्षोल्लास…

SHARE

Chhath Puja 2022 : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा

(Bihar Chhath Puja 2022) का चार दिवसीय अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की साथ ही इस महापर्व का समापन किया.

सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी।

राजधानी पटना में भी दिखा हर्षोल्लास:

आस्था के महापर्व छठ पूजा (Bihar Chhath Puja 2022) को लेकर राजधानी पटना में भी हर्षोल्लास दिखा.

यह भी पढ़े :  IBPS RRB Recruitment 2023 : ग्रामीण बैंकों में Clerk, PO पदों पर निकली बंपर बहाली, आज से आवेदन शुरू...

चार दिनों के महापर्व में पहले दिन नहाय खाय से शुरूआत हुई और आज यानी सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य

देने के साथ ही महापर्व (Chhath Mahaparv 2022) का भव्य समापन हुआ. महापर्व के आज अंतिम दिन

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है. कल या रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की गई थी

और आज उदीयमान सूर्य Chhath Puja 2022 Surya Uday Time) की उपासना की गई.

राजधानी पटना में सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा:

राजधानी के गंगा छठ घाटों के अलावे कई तालाबो में भी सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते

रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए. (Chhath Puja 2022).

छठ व्रत करने वाली महिलाएं तालाबो में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखी और इस दौरान

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : आज इतना बजे जारी होगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

छठव्रती सूर्य की उपासना करती नजर आयीं. तालाबो में भी काफी भीड़ पहुंची थी. (Chhath Mahaparv 2022).

इस दौरान छठ घाटों पर पूजा समितियों ने तालाबो को बेहतर ढंग से सजाया था, रंगीन बल्बों और झालरों से सजा

तालाबो का छठ घाट आकर्षक नजर आ रहा था. (Bihar Chhath Puja 2022).

सभी श्रद्धालुओं ने की ये कामना:

बताते चलें की भगवान भास्कर (Lord Bhaskar) के उदय होते ही लोगो ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और

भगवान की स्तुति की. उदय होने के साथ ही अर्घ्य देने का सिलसिला चल निकला, जिसके बाद लोगों ने काफी देर

भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और हवन की. सभी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना

की साथ ही अगले साल फिर से छठ का अनुष्ठान करने की बात कही. (Bihar Chhath Mahaparv 2022).

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.