Chhath Puja 2022 : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा
(Bihar Chhath Puja 2022) का चार दिवसीय अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोगों ने जन कल्याण की कामना की साथ ही इस महापर्व का समापन किया.
सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी।
राजधानी पटना में भी दिखा हर्षोल्लास:
आस्था के महापर्व छठ पूजा (Bihar Chhath Puja 2022) को लेकर राजधानी पटना में भी हर्षोल्लास दिखा.
चार दिनों के महापर्व में पहले दिन नहाय खाय से शुरूआत हुई और आज यानी सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य
देने के साथ ही महापर्व (Chhath Mahaparv 2022) का भव्य समापन हुआ. महापर्व के आज अंतिम दिन
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा होती है. कल या रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की गई थी
और आज उदीयमान सूर्य Chhath Puja 2022 Surya Uday Time) की उपासना की गई.
राजधानी पटना में सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा:
राजधानी के गंगा छठ घाटों के अलावे कई तालाबो में भी सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते
रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए. (Chhath Puja 2022).
छठ व्रत करने वाली महिलाएं तालाबो में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखी और इस दौरान
छठव्रती सूर्य की उपासना करती नजर आयीं. तालाबो में भी काफी भीड़ पहुंची थी. (Chhath Mahaparv 2022).
इस दौरान छठ घाटों पर पूजा समितियों ने तालाबो को बेहतर ढंग से सजाया था, रंगीन बल्बों और झालरों से सजा
तालाबो का छठ घाट आकर्षक नजर आ रहा था. (Bihar Chhath Puja 2022).
सभी श्रद्धालुओं ने की ये कामना:
बताते चलें की भगवान भास्कर (Lord Bhaskar) के उदय होते ही लोगो ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और
भगवान की स्तुति की. उदय होने के साथ ही अर्घ्य देने का सिलसिला चल निकला, जिसके बाद लोगों ने काफी देर
भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और हवन की. सभी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना
की साथ ही अगले साल फिर से छठ का अनुष्ठान करने की बात कही. (Bihar Chhath Mahaparv 2022).