PATNA : लड़की को Boyfriend के साथ कॉलेज गेट पर सिगरेट पीना महंगा पर गया. किसी ने इसकी सूचना College की प्रिंसिपल को दे दी जानकारी मिलते ही प्रिंसिपल गार्ड और कर्मचारी के साथ दौड़ी-दौड़ी गेट पर पहुँची.
जब प्रिंसिपल गेट पर आयीं तो उन्हें छात्राएं कश लेते हुए दिखी. छात्राओं की गले में College का आई कार्ड लटक रहा था. प्रिंसिपल पर नजर जाते ही सभी लड़कियां इधर उधर भाग निकली.
लेकिन लड़कियां जिस स्कूटी पर बैठकर सिगरेट पी रही थी उसे College के गार्ड ने जब्त कर लिया है.
पूरा मामला मगध महिला कॉलेज का है. जहां पर बुधवार को कुछ छात्राएं अपने Boyfriend के साथ सिगरेट पी रही थी.
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. शशि शर्मा ने बताया कि कुछ छात्राओं के कारण शिक्षण संस्थान का माहौल किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
सभी छात्राओं को अनुशासन में रहना ही होगा. सभी चिन्हित छात्राओं के अभिभावक को नोटिस भेज कॉलेज में बुलाया जाएगा और उन्हें पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा.
जांच में दोषी पाए जाने वाली छात्राओं पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
CCTV से कर रहे छात्राओं की पहचान
सिगरेट का कश लेने वाली छात्राएं तो भाग गई लेकिन College प्रशासन गेट पर लगे CCTV Camera से उन सभी छात्राओं की पहचान करने में जुटा है.
हालांकि जिस स्कूटी को कॉलेज ने जब्त किया है उसके बारे में College की ही एक छात्रा का कहना है कि स्कूटी उसकी है लेकिन वह सिगरेट नहीं पी रही थी.
वह स्कूटी लगाकर अपने दोस्त से बात कर रही थी इसी बीच College की छात्राएं और छात्र पहुंचे और सिगरेट पीने लगे.