Friday, March 29, 2024
HomeBiharBihar STET- 2019 की पुनर्परीक्षा 2 अप्रैल को, इस तारीख से डाउनलोड...

Bihar STET- 2019 की पुनर्परीक्षा 2 अप्रैल को, इस तारीख से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

पटना: BSEB की ओर से “Bihar STET- 2019” की पुनर्परीक्षा 2 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

इस बात की जानकारी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।

उन्होंने बताया कि “Paper- 1” के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषय के 106 अभ्यर्थियों के लिए “Online” विधि से “Bihar STET- 2019” की पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा सुबह 10:30 बजे से:

BSEB की ओर से “Bihar STET- 2019” की पुनर्परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी।

25 मार्च से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि “Bihar STET- 2019” की पुनर्परीक्षा का एडमिट कार्ड (Admit Card) अधिकारिक वेबसाइट पर 25 मार्च से उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्य अपने “User-Id” और “Password” से Login कर कर “Admit Card” डाउनलोड कर करेंगे।

उसके बाद वे हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ डाउनलोड “Admit Card” को अपने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करायेंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.