Saturday, March 25, 2023

Bihar LPC Online Apply 2023 : सिर्फ 10 दिन में बनाए अपना LPC, घर बैठे-बैठें यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar LPC Online Apply 2023 : बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से सिर्फ 10 दिनों

में आप अपना Land Possession Certificate यानि LPC बनवा सकते हैं। आपके पास कितनी जमीन है,

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

उसका मालिकाना हक (Owner’s Right) किसका है, ये जितने भी जमीन के मालिक (Owner Of The Land)

हैं उन्हें यह साबित करने के लिए की वो जमीन उन्ही का है। इसके लिए एक प्रमाण पत्र बनवाना होता है, जिसे जमीन

का भू- स्वामी प्रमाण पत्र (LPC- Land Possession Certificate) कहते हैं।

बताते चलें की अगर आप भी अपने जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र यानि LPC बनवाना चाहते हैं, तो आपको अब

कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं है। आप अब अपना LPC- Land Possession Certificate ऑनलाइन

के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप बिहार के मूल निवासी (Native of Bihar) हैं, तो आप खुद घर बैठे

LPC के लिए Online Apply कर सकते हैं। LPC के लिए आवेदन करने के 10 दिन के अन्दर आपका भू-

यह भी पढ़े :  CPRI Recruitment 2023 : केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान में इन पदों पर निकली भर्ती, जानिए पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

स्वामी प्रमाण पत्र यानि LPC- Land Possession Certificate बन कर आ जायेगा।

LPC क्या होता है ?

बता दें की LPC का पूरा नाम Land Possession Certificate होता है। जिसे हिंदी में भू – स्वामी प्रमाण

पत्र कहते हैं। यह आपके जमीन का दस्तावेज (LPC Your Land Document) होता है, जिसके तहत आपके

पास कितनी जमीन है या आपका कितना हिस्सा है, जी कि भारत सरकार (Government Of India) द्वारा

रजिस्टर्ड किया हुआ है। आपके सभी जमीन की रसीद का खाता, खसरा, रकवा और थाना का नंबर LPC यानि

Land Possession Certificate (भू – स्वामी प्रमाण पत्र) में दर्ज किया हुआ होता है।

बताते चलें पहले लोग इसे Sarkari Office में जाकर अपनी जमीन की रसीद (Land Receipt) को अपडेट

कराया करते थें, किन्तु आज के Digital समय में जमीन से सम्बंधित सभी काम Online के माध्यम से कर सकते

हैं। LPC यानि Land Possession Certificate (भू – स्वामी प्रमाण पत्र) के माध्यम से आप अपने जमीन को

आसानी से पहचान सकते हैं। इसके साथ हीं साथ सरकार को भी अपने जमीन पहचानने में मदद मिलती है।

Bihar LPC Online Apply 2023 : पात्रता

यदि आप भी बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Government of Bihar, Revenue and

Land Reforms Department) के तरफ से जारी किया गया Online पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का

यह भी पढ़े :  Bihar Board : इंटर कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म, देखें पूरी प्रक्रिया

भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ पात्रता का भी होना अनिवार्य है। नीचे

विस्तार से Land Possession Certificate- LPC के लिए आवश्यक पात्रता मापदंडों को बताया गया है। जैसे

● Bihar LPC Online Apply 2023 के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति अपने भूमि का मालिक होना चाहिए।

● आवेदक बिहार राज्य से स्थायी निवासी (Permanent Resident from Bihar State) होना चाहिए।

● इसके साथ हीं आपका जमीन बिहार राज्य में हो, तो हीं आप Online Apply कर सकते हैं।

● भूमि से जुड़ी सभी दस्तावेज (All Requierd) होना चाहिए।

● और साथ में उस जमीन का हाल में कटाया गया रसीद (Land Receipt) का भी होना जरुरी है।

Bihar LPC Online Apply 2023 : जरूरी कागजात

यदि आप भी बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Government of Bihar, Revenue and

Land Reforms Department) के तरफ से जारी किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का

भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई सभी दस्तावेजो का होना अनिवार्य

है। नीचे विस्तार से Land Possession Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज को बताया गया है। जैसे _

● आधार कार्ड (Aadhar Card),

● पैन कार्ड (PAN Card),

● जमीन का केवाला, खसरा, खैतानी व अन्य सभी दस्तावेजों की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति |

यह भी पढ़े :  Bihar Board 12th Scrutiny 2023 : अपना नंबर बढ़वाने के लिए डाइरेक्ट इस लिंक से अभी करें ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रोसेस

● जिनसे जमीन आपने लिया या ख़रीदा हो (जिनका जमीन पहले से था वो खुद),

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate),

● मोबाइल नंबर (Mobile Number),

● ईमेल आइडी (Email id),

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),

Bihar LPC Online Apply 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● होम पेज पर आपको LPC Online Apply करें का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको Click करना होगा।

● क्लिक करने के बाद Registration का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको Click करना होगा।

● क्लिक करने के बाद खुली नए पेज में आपको अपना Name, Mobile No. और Email को दर्ज करना है।

● उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा।

● प्राप्त OTP को बॉक्स में डालकर सबमिट करते हीं आपको रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।

● प्राप्त Registration ID और Password की मदद से पोर्टल को लॉग इन कर लेना है।

● जिसके बाद आपके सामने Online Application Form खुल जायेगा।

● अब आपको इस Online Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है।

● इसके बाद आपको सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) को अपलोड करना होगा।

● अब आपको सबमिट के विकल्प (Submit Options) पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करते हीं आपका Online Apply सफलतापूर्वक हो जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.