पटना: BCECE ने “Bihar ITI Entrance Exam 2020” के लिए नयी तिथि जारी कर दी हैं। इसके संबंध में BCECE ने नोटिस भी जारी कर दिया हैं।
बता दें की जारी की गई नोटिस के अनुसार, “Bihar ITI Entrance Exam 2020” अब 4 दिसंबर को आयोजित होगी।
इसके लिए “Bihar ITI Admit Card Download” करने की प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें की इससे पहले “Bihar ITI Entrance Exam 2020” 8 नवंबर को होने वाली थी। लेकिन, BCECE ने अपरिहार्य कारणों को बताते हुए रद्द कर दिया हैं।
पहले जारी नोटिस के अनुसार, “Bihar ITI Entrance Exam 2020” के लिए “Bihar ITI Admit Card Download” करने की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी।