चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु एडमिट जारी कर दी गई हैं।
आपको बता दे की चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित होगी।
वहीं इस कोर्स की प्रवेश परीक्षा में 2,053 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। इसमें 1060 छात्र एवं 993 छात्रएं हैं। वहीं, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा में इंटर पास छात्र शामिल होगें।
बता दें की परीक्षा शुरू होने के 2 घंटा पहले केंद्र पर प्रवेश मिलेगी। वहीं, प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी होगी।
वहीं, 28 से 30 अक्टूबर तक प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों की “Counciling” होगी और वहीं 2 नवंबर से कक्षाएं शुरू होगी।
बता दें कि चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए राज्य में चार कॉलेज है। जो चारों कॉलेज BRABU, Muzaffarpur से ही संबद्धता प्राप्त हैं।
SL. | College Name |
1. | Basundhara Teachers’ Training College, Muzaffarpur |
2. | Mata Sita Sunder College of Education, Sitamarhi |
3. | Shaheed Pramod B.Ed. College, Muzaffarpur |
4. | Baidyanath Shukla College of Education, Vaishali |
Download Admit Card Of Bihar Integrated B.Ed. Course:- | Click Here |