मुजफ्फरपुर: Bihar University के 59 B.Ed. कॉलेजों में 6300 सीटों पर एडमिशन के लिए “Second Round” की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई हैं।
पहले दिन 12 B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए 450 छात्रों में महज 99 छात्रों ने B.Ed. में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कराया, जबकि 21 छात्रों ने “Next Round” के लिए आवेदन किया है।
अन्य छात्र काउंसिलिंग के लिए आये ही नहीं।
बता दें की B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया L.N. Mishra College of Business Management, Muzaffarpur में चल रही है।
BRABU के नोडल अफसर प्रो. प्रमोद कुमार ने बताया कि “Second Round” के पहले दिन 99 छात्रों ने काउंसिलिंग कराया है।
उन्होंने बताया की “Second Round” की काउंसिलिंग के बाद 14 दिसंबर को एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों को “College Reset” करने का विकल्प मिलेगा।
आपको बता दें की “First Round” की काउंसिलिंग के बाद 50% से अधिक सीटें खाली रह गई थी।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here