Friday, March 29, 2024
HomeBiharअसिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए "Online Apply" करने की तिथि 10...

असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए “Online Apply” करने की तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ी, यहां देखें इन पदों पर होनी है बहाली

NAUKRI : बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में होने वाली “Assistant Professor” की भर्ती के लिए “Online Apply” करने की तिथि बढ़ा दी है।

इसके संबंध में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

अब अभ्यर्थी BSUSC की वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर (शाम 5:00 बजे) तक “Online Apply” कर सकते हैं, इससे पहले यह तारीख 2 दिसंबर तक निर्धारित थी।

इसके साथ ही “Online Apply” की हार्डकॉपी डाउनलोड करने व “Application Receipts” भेजनी की तिथि 30 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई हैं।

हार्डकॉपी में “Application Receipts” प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को “Online Apply” की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन को “Print Out” करना होगा।

इसके साथ जरूरी दस्तावेंजों की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न कर पंजीकृत डाक या “Speed Post” के माध्यम से आयोग के कार्यालय, पटना में भेजना होगा।

आपको बता दें की बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में रिक्त 4638 पदों पर भर्ती होनी हैं।

BSUSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में रिक्तियों का विवरण:

इंग्लिश – 253
उर्दू – 100
ज्योग्राफी – 142
पॉलिटिकल साइंस – 280
इकोनॉमिक्स – 268
फिलॉसफी – 135
साइकोलॉजी – 424
सोशियोलॉजी – 108
एनवायर्नमेंटल साइंस – 104
कॉमर्स – 112
इलेक्ट्रॉनिक्स – 12
पाली – 22

प्राकृत – 10
नेपाली – 01
भोजपुरी – 02
रशियन – 04
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन – 02
साहित्य – 31
व्याकरण – 36
ज्योतिश – 17
कर्म कांड – 05
धर्म शास्त्र – 09
पुराण – 03
स्टैटिस्टिक्स – 17
एजुकेशन – 10
बायो केमिस्ट्री – 05
संस्कृत – 76
हिंदी – 292
हिस्ट्री – 316

एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री – 55
होम साइंस – 83
केमिस्ट्री – 332
बॉटनी – 333
मैथ्स – 261
जूलॉजी – 285
फीजिक्स – 300
अरेबिक – 02
पर्शियन – 14
मैथिली – 43
पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन – 18
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 12
रूरल इकोनॉमिक्स – 08
जिक – 23
बांग्ला – 28
दर्शन – 09
आंबेडकर थॉट – 04
एंथ्रोपोलॉजी – 05
जियोलॉजी – 05
गांधियन थॉट – 02
लॉ – 15
अंगिका – 04
रूरल स्टडी – 01

योग्यता व चयन:

आवेदक को संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ “Master Degree” एवं UGC Net Qualified” होना अनिवार्य है।

वहीं, चयन (CBT) Computer Based Test के आधार पर होगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.