Thursday, March 28, 2024
HomeAdmissionबीएड में नामांकन के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश...

बीएड में नामांकन के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी…

PATNA: स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (LNMU) ने CET-B.ED.- 2021 का शिड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है।

कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू:

CET-B.ED.- 2021 को लेकर ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से सात मई तक लिया जायेगा।

वहीं आठ से 10 मई तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होगा।

जबकि ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार व अंतिम रूप से शुल्क भुगतान 11 व 12 मई 2021 तक होगा।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 मई को:

स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (LNMU) की 25 मई से अभ्यर्थियों का “Admit Card” जारी होगा।

वहीं “CET-B.ED.- 2021” 30 मई 2021 को ली जायेगी।

CET-B.ED.- 2021 में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर कुंजी LNMU एक जून 2021 को जारी कर देगा।

बता दें कि CET-B.ED.- 2021 का रिजल्ट 11 जून 2021 को प्रकाशित किया जायेगा।

यहां देखें आवेदन शुल्क:

“Online Apply” के लिए “UR Category” के छात्रों को 1000 रुपये, PWED, EBC, पिछड़ा, सभी वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को 750 रुपये तथा SC/ST कोटि को 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

तीन चरण में संपन्न होगी प्रक्रिया:

“Online Apply” के लिए छात्रों को पासपोर्ट साइज के कलर फोटो और हस्ताक्षर के लिए “Black Ball Pen” का उपयोग करना है।

बता दें कि “Online Apply” की प्रक्रिया तीन चरण में संपन्न होगी।

प्रथम चरण में Registration, दूसरे चरण में Application Form भरना और तीसरे चरण में Online Fee जमा करना।

भविष्य में उपयोग के लिए छात्रों को Online भरा गया पूर्ण आवेदन पत्र का “Print Out” लेकर रख लेना होगा. हालांकि उसे कहीं जमा करने की जरूरत नहीं है।

शुल्क भुगतान के बाद जेंडर, डोमिसाइल और कैटेगरी में सुधार नहीं:

स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने छात्रों से कहा है कि त्रुटिरहित “Online Application Form” भरने के लिए वे खुद अपने समक्ष सभी प्रक्रिया पूरी करें।

व्यक्तिगत “Mobile No.” और “Email Id” का उपयोग करें।

वहीं “Online Application Form” भरने के दौरान सबमिट करने से पहले तीनों चरण में उसका “Privew” देख कर संतुष्ट हो ले।

उन्होंने बताया कि “Online Fee Payment” के बाद जेंडर, डोमिसाइल और कैटेगरी में गलती होने पर सुधार संभव नहीं है।

इन तीनों में गलती होने पर “Online Application Form” रद्द माना जायेगा।

ऐसी परिस्थिति में संबंधित आवेदक को दूसरा “Online Application Form” शुल्क के साथ भरना होगा।

दूरस्थ मोड के लिए नहीं होगा आवेदन:

आपको बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 332 B.Ed. कॉलेजों के 36150 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था।

इस वर्ष दूरस्थ मोड के तहत प्रदेश स्तर पर 1000 सीट पर एडमिशन के लिए फिलहाल ऑनलाइन आवेदन नहीं मांगा गया है।

प्रदेश स्तर पर B.ED. एवं शिक्षा शास्त्रीय नियमित मोड के तहत 2 वर्षीय पाठ्यक्रम (2021-23) में एडमिशन को लेकर “CET-B.ED.- 2021” ली जा रही है।

वहीं प्रदेश स्तर पर किसी भी B.ED. कॉलेज में उन्हीं छात्रों का एडमिशन होगा, जो “CET-B.ED.- 2021” में सफल होंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.