Thursday, March 28, 2024
HomeBiharइंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आज 3 बजे, टॉप 3 को रैंकर्स को...

इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आज 3 बजे, टॉप 3 को रैंकर्स को मिलेंगे ये पुरस्कार

PATNA: बिहार में “BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजे की घोषणा आज दोपहर 3:00 बजे से की जाएगी।

बिना किसी सर्वर प्रॉब्लम के रिजल्ट पब्लिक होते ही सबसे पहले नोटिफिकेशन पाने के लिए यहां क्लिक कर जल्दी से जॉइन हो जाए
Facebook : Join
Telegram : Join

नतीजे की घोषणा के साथ टॉपर्स लिस्ट होगा जारी:

बिहार बोर्ड यानी BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजे की घोषणा के साथ ही “Topper List” भी जारी की जाएगी।

टॉप 3 रैंकर्स को मिलेंगे यें पुरस्कार:

बता दें कि बिहार बोर्ड यानी BSEB परीक्षाफल में शीर्ष तीन स्थानों पर आने वाले स्टूडेंट्स को, MEDIA REPORTS के अनुसार, पुरस्कार दिया जाता है।

पहले स्थान पर रहने वाले छात्र या छात्रा को 1 लैपटॉप, 1 लाख रुपये नगद और एक किंडल ई-रीडर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े : 12th Result 2021 Live Updates: रिजल्ट हो गया अपलोड, जारी करने की तैयारियां शुरू, शिक्षा मंत्री के आने का इंतजार

इसी प्रकार दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को एक-एक लैपटॉप और एक-एक किंडल ई-रीडर के साथ क्रमश: 75 हजार रुपये और 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ, “BSEB 12Th Exam- 2021 में सम्मिलित हुए 13.5 लाख स्टूडेंट्स घोषणा के बाद अपने नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे।

इसके साथ ही स्टूडेंट्स “BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजे को nearnews.in पर भी चेक कर पाएंगे।

शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा:

बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा “BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजे की घोषणा आज, 26 मार्च 2021 को की जानी है।

“BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजे की घोषणा शिक्षा मंत्री दोपहर 3:00 बजे राज्य शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर की उपस्थिति में करेंगे।

नतीजे की घोषणा ऑनलाइन मोड में:

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड यानी BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” के नतीजों की घोषणा “Online” मोड में की जानी है।


RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.