Friday, March 29, 2024
HomeBiharइंटर कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2021 मई में, आज तक यहां से भरें ऑनलाइन...

इंटर कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2021 मई में, आज तक यहां से भरें ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

पटना: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” का आयोजन MAY 2021 में होगा।

आज तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का मौका:

बता दें कि इस “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया गया है।

वहीं “Online Examination Form” भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी।

स्टूडेंट्स 15 अप्रैल 2021 यानि आज तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भरा जायेगा।

10 अप्रैल तक दिया गया था मौका:

BSEB की ओर से इससे पहले पांच से 10 अप्रैल 2021 तक “Online Examination Form” भरने का मौका स्टूडेंट्स को दिया गया था।

एक अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण स्टूडेंट्स भर सकते है फॉर्म:

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वैसे स्टूडेंट्स, जो किसी एक अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं, वे “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

वहीं ऐसे स्टूडेंट्स को “Re- Practical Exam” में अलग से शामिल नहीं होना होगा।

अनुपस्थित स्टूडेंट्स नहीं होगें शामिल:

वर्ष 2021 में आयोजित “BSEB 12Th Practical Exam- 2021” में अनुपस्थित स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे।

इसके साथ ही “BSEB 12Th Exam- 2020” के वैसे स्टूडेंट्स जो किसी एक अथवा दो विषय में अनुत्तीर्ण हैं, तो वे दूसरे अवसर के रूप में “BSEB 12Th Compartment/Special Exam 2021” देंगे।

यहां देखें परीक्षा शुल्क:

नियमित(Regular) तथा पूर्ववर्ती(Ex-) कोटि के वैसे छूटे हुए स्टूडेंट्स, जो अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें परीक्षा शुल्क 1220/- रुपये देना होगा।

वहीं समुन्नत कोटि के स्टूडेंट्स के लिए कुल 1520/- रुपये देना होगा।

“Vocational Course” के वैसे छूटे हुए स्टूडेंट्स, जो अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें 1570/- रुपये देना होगा।

वहीं “Vocational Course” के कंपार्टमेंटल स्टूडेंट्स अधिकतम दो विषय में शामिल होंगे उन्हें 808/- रुपये देना होगा।

Arts, Science एवं Commerce संकाय के कंपार्टमेंटल कोटि के स्टूडेंट्स के लिए जो अधिकतम दो विषय में शामिल होंगे उन्हें परीक्षा शुल्क 808/- रुपये देना होगा।

असुविधा होने पर इस नंबर पर करें संपर्क:

“Online Examination Form” भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.