29 नवंबर से पहले होगा बिहार में चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने दी जानकारी

By Rahul

Published on:

Follow Us

PATNA : अभी की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर से पहले तक करा लेंने की बात सामने आ रही है.

इलेक्शन कमीशन के तरफ से जारी पत्र के अनुसार बिहार में कोरोना काल के बीच ही 29 नवंबर से पहले तक चुनाव संपन्न कराने की बात कही गई है.

इसी खबर में नीचे इलेक्शन कमीशन के लेटर को संलग्न कर दिया गया हैं।

इलेक्शन कमीशन के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव के साथ ही देश की एक लोकसभा और 64 विधानसभाओं के सीटों पर भी उपचुनाव होगा.

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.

चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले तक बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिए जाएंगे.

NewsDeatils5cd49d188514428396fde0e17b5f19911599210132522

Rahul

Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.