Reserve Bank of India (RBI) ने फटे नोटों के रिफंड (Refund) पर नियम बनाए हुए हैं.
केंद्रीय बैंक (Central Bank) के इन नियमों के आधार पर ही बैंक (Bank) ग्राहकों को फटे नोटों के बदले रिफंड (Refund) जारी करते हैं. फटे नोटों को बैंक (Banm) में जाकर बदला जा सकता है.
फटे नोटों को लेकर लोगो के मन मे अक्सर कई तरह के सवाल होते हैं जिनमें से एक सवाल यह भी हैं कि अगर 2 हजार रुपये का नोट फट जाता हैं तो Bank इसके बदले में कितना रिफंड (Refund) जारी करेगा?
नियमों के अनुसार कितना रिफंड (Refund) मिलेगा यह इसपर निर्भर करता है कि आपके पास जो नोट वो कितना फटा हुआ है.
Reserve Bank of India (RBI) की आधिकारिक Website पर मौजूद जानकारी के अनुसार 2000 रुपये का नोट के 88 वर्ग सेंटीमीटर (Cm) होने पर पूरा पैसा आपको मिलेगा
वहीं 44 वर्ग Cm रहने पर आधा ही मूल्य ही मिलेगा.
बता दें कि सभी तरह के नोटों को बदलने के लिए Bank बाध्य नहीं है. अगर आपका नोट पूरी तरह से तहस – नहस हो गया है अथवा जल चुका है
तो भी Bank नोट बदलने से इनकार कर सकता हैं. अगर आपका नोट नकली नहीं है तो उसे जरूर बदला जा सकता है.
ध्यान देने वाली बात यह हैं कि Bank नोट बदलने के बदले आपसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं वसूल सकता हैं. यह सर्विस Bank द्वारा मुफ्त में दिया जाता हैं.
बता दें कि Reserve Bank of India (RBI) ने Bank को यह साफ निर्देश दिया है कि वह इस तरह के किसी भी वैल्यू के नोट को स्वीकार न करें,
जिसे ग्राहक ने जानबूझकर फाड़ा दिया हो, बैंक कर्मी (Bank Worker) नोटों को ध्यान से देखते हैं तो उन्हें इस बात का पता चल जाता हैं कि नोट गलती से फटा है या फिर इसे जानबुझकर फारा गया हैं.