Friday, March 29, 2024
HomeNewsSBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदला ये बड़ा नियम, नहीं माना...

SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बदला ये बड़ा नियम, नहीं माना तो लेन-देन में आएगी रुकावट, जाने सबकुछ

NEW DELHI : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक SBI के ग्राहकों (Customers) की सुरक्षा को देखते हुए अहम बदलाव किए हैं।

दरअसल, SBI की YONO एप्लीकेशन पर ग्राहक अब सिर्फ उसी Phone से Login कर सकते हैं जिसका Mobile No. बैंक के साथ Registered होगा।

आपको बता दें की SBI ने Online Banking Fraud से ग्राहकों (Customers) को बचाने के लिए ऐसा किया है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Online Banking फ्रॉड से सुरक्षा:

बताते चलें की आजकल Online Fraud के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस वजह से YONO एप में यह नया अपग्रेड (New Upgrade) डाला गया है।

इससे ग्राहकों (Customers) को सुरक्षित Banking का अनुभव तो मिलेगा ही साथ ही वे Online Fraud के शिकार होने से बचेंगे।

SBI ने खुद दी जानकारी:

SBI अपने आधिकारिक Twitter हैंडल पर यह जानकारी दी है कि ग्राहक New Registration के लिए उसी Phone का इस्तेमाल करें जिसमें उनका Bank के साथ रजिस्टर्ड Mobile No. है।

यानी अब SBI YONO खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से Login करने का प्रयास करने पर कोई Transaction करने की अनुमति नहीं देगा।

अन्य फोन नंबर का नहीं कर सकते हैं इस्तेमाल:

आपको बता दें की अब इस New Rule के तहत आप एप को किसी भी Phone के जरिए Login नहीं कर सकते हैं,

जबकि पहले कस्टमर्स(Customers) किसी भी Phone से Login कर सकते थे।

अब आपका रजिस्टर्ड Mobile No. जिस Phone में रहेगा. आप उसी मोबाइल से YONO की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

SBI ने बताया है कि वह इसके जरिए ग्राहकों(Customers) के लिए सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.