Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessसुकन्या समृद्धि अकाउंट में अब घर बैठे बैठे करें पैसा ट्रांसफर, जानिए...

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में अब घर बैठे बैठे करें पैसा ट्रांसफर, जानिए यह सही तरीका, मिलेगा बड़ा फायदा…!

Sarkari Yojana : केंद्र सरकार के तरफ से बेटियों के लिए चलाई जाने वाले Sukanya Samriddhi Account काफी लोकप्रिय है.

आजकल अगर आपको अपनी बेटी की शादी और उसकी पढ़ाई से टेंशन फ्री होना है तो आप इस Sarkari Yojana में Account खुलवा सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) के तहत Account खोलने की सामान्य आयु-सीमा बच्चे के जन्म की तारीख से 10 साल तक का होता है. इस पर सरकार के तरफ से ब्याज (Interest) भी दिया जाता है.

बता दें अब आप इस खाते (Account) में ऑनलाइन (Online) भी पैसे ट्रांसफर (Transfer) कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे-

Post Payment Bank के जरिए जमा करा सकते हैं पैसा

आप Post Payment Bank के खाते से इस Account में Money Transfer कर सकते हैं.

बता दें Sukanya Samriddhi Yojana के तहत आवेदक अपनी बेटी के नाम पर किसी भी Bank या Post Office में खाता खुलवा सकते हैं.

कितना मिलता है ब्याज (Interest)?

ब्याज (Interest) की बात करें तो इस Account में आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज (Interest) इस समय मिल रहा है.

इसकी परिपक्वता अवधि 21 साल और निवेश (Investment) अवधि 15 साल रहता है.

कितना करना होता है निवेश (Investment)

इस Yojana में आपको एक फिस्कल ईयर में कम से कम 250 रुपए का निवेश (Investment) करना जरूरी होता है.

इसके अलावा इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक का निवेश (Invest) कर सकते हैं.

IPPB App के जरिए Sukanya Samriddhi Account में पैसा जमा कराएं-

इसके लिए आपको अपने Saving Account को IPPB Account से जोड़ना होगा.

अब आपको DOP Product में जाना होगा.

यहां आपको Sukanya Samriddhi Account को सलेक्ट करना होगा.

अब आपको SSY Account Number और DOP Customer ID एंटर करना होगा.

अब आपको अपनी किस्त की अवधि और Amount को Select करें.

Payment Successful होने के बाद, IPPB आपको Notification के जरिए जानकारी मिल जाएगी.

देने होंगे ये सभी Documents

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत Account खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ Post Office या Bank में अपनी बेटी का Birth Certificate भी जमा कराना होगा.

इसके अलावें बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (PAN Card, Ration Card, Driving Licence, Passport) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (Passport, Ration Card, Electricity Bill, Telephone Bill, Water का Bill) जमा कराना होगा.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.