Friday, March 29, 2024
HomeNewsइस स्कीम में सिर्फ जमा करें 50 हजार और पाएं 3300 रुपए...

इस स्कीम में सिर्फ जमा करें 50 हजार और पाएं 3300 रुपए Monthly Pension, ये रही पूरी डिटेल

Post Office MIS Scheme: पोस्ट ऑफिस(Post Office) की स्कीम को लोग Safety और Security के एंगल से बहुत पसंद करते हैं।

आपको बता दें की Post Office समय-समय पर धांसू Scheme Launch करती रहती है।

Monthly Pension की तरह में मिलेगा Intrest का पैसा:

आज यहां आपको Post Office की ऐसी ही एक Superhit Scheme के बारे में बता रहे हैं.

इस Post Office MIS Scheme के तहत आपको एकमुश्त पैसे (lump Sum Money) जमा करना है और

फिर उसके बाद आपको Monthly Pension की तरह में इंट्रेस्ट का पैसा (Intrest Money) मिलता है।

बता दें की Maturity होने पर एकमुश्त पैसे (lump Sum Money) वापस भी मिल जाता है।

क्या है ये Scheme:

बताते चलें की Post Office की ये स्कीम है- Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS).

इस Post Office MIS Scheme में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में ही पैसा जमा किया जा सकता है.

वहीं इसमें आप Maximum 4.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं।

ध्यान दें कि यह Limit Singal Account के लिए है. वहीं, Joint Account के लिए Maximum Limit 9 लाख रुपए है।

इतने लोग मिलकर खोल सकते है अकाउंट:

आपको बता दें की इस Post Office MIS Scheme के अंतर्गत अधिकतम तीन लोग मिलकर Joint Account खोल सकते हैं.

साथ ही अगर कोई बच्चा नाबालिग हो तो उसके माता-पिता(Parents) के नाम से Account खोला जा सकता है।

वहीं 10 साल के बाद बच्चे के नाम पर भी Post Office MIS Account खोला जा सकता है।

कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं:

इस Post Office MIS Scheme के तहत Payment Monthly होता है. फिलहाल Interest Rate 6.6% है जो Simple Intrest के हिसाब से मिलता है.

बता दें की Intrest का Calculation सालाना आधार पर किया जाता है. लेकिन, अगर इसमें अकाउंट होल्डर Monthly Intrest Claim नहीं करेगा,

तो उसे इस पैसे पर अडिशनल इंट्रेस्ट(Additional Intrest) का लाभ नहीं मिलेगा।

5 साल की Maturity:

Post Office के इस Post Office MIS Scheme की मैच्योरिटी 5 साल की है.

Post Office MIS Account खुलने के एक साल बाद तक तक इससे आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

अगर आप इसे 1-3 साल के दौरान Post Office MIS Account बंद करना चाहें तो आपके Principal Amount का 2% काट लिया जाएगा।

वहीं, 3-5 साल के भीतर Post Office MIS Account बंद करने पर 1% का जुर्माना कटेगा।

4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए:

MIS कैलकुलेटर के अनुसार, अगर कोई इस Post Office MIS Account में एक बार 50 हजार रुपए जमा करता है तो हर महीने उसे 275 रुपए यानी

हर साल 3300 रुपए पांच सालों तक मिलेंगे. यानी पांच सालों में ब्याज (Intrest) के रूप में उसे कुल 16500 रुपए मिलेंगे।

ऐसे ही अगर कोई 1 लाख जमा करता है तो उसे Monthly 550 रुपए, हर साल (Yearly) 6600 रुपए और पांच सालों में 33000 रुपए मिलेंगे।

इस Post Office MIS Scheme में 4.5 लाख जमा करने पर मासिक 2475 रुपए,

सालाना 29700 रुपए और पांच सालों में ब्याज (Intrest) के रूट में 148500 रुपए मिलेंगे।

मृत्यु पर भी Account Holders:

इस शानदार Post Office MIS Scheme में मैच्योरिटी से पहले अगर किसी Post Office MIS अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाए तो यह Post Office MIS Account बंद हो जाता है।

ऐसी स्थिति में Principal Amount नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है।

वहीं इस Post Office MIS Scheme में जमा करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा.

Post Office से पैसा निकालने पर या फिर Intrest Income पर TDS भी नहीं काटा जाता है।

हालांकिं ये Intrest Income पूरी तरह Tax के दायरे में आती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.