Friday, March 29, 2024
HomeNewsSBI Customer Alert: SBI ने ग्राहकों दी चेतावनी, Banking सेवाएं जारी...

SBI Customer Alert: SBI ने ग्राहकों दी चेतावनी, Banking सेवाएं जारी रखने के लिए तुरंत करें ये काम

NEW DELHI : देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI ने अपने Customers को Alert किया है।

दरअसल, SBI ने अपने अकाउंट होल्डर्स को 30 September, 2021 के पहले PAN-Aadhaar को Link करने के लिए Notice किया है।

SBI ने बताया है कि अगर Customers ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें Banking Service में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. SBI ने इसके लिए Tweet भी किया है।

30 सितंबर तक है मौका:

SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘हम अपने Customers को सलाह देते हैं,

कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने Pan Card को Aadhaar Card से Link करें और एक निर्बाध Banking सेवा का आनंद लेते रहें।

इसके साथ ही SBI ने कहा कि Pan Card को Aadhaar Card से Link करना अनिवार्य है।

बता दें कि पिछले महीने, केंद्र सरकार ने COVID-19 वायरस महामारी को देखते हुए Pan Card को

Aadhaar Card से जोड़ने की समय सीमा 30 September, 2021 तक बढ़ा दी थी।

पहले यह समय सीमा 31 March, 2021 निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 30 June, 2021 कर दिया गया।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Pan-Aadhaar Card को ऐसे करें Link:

पहला तरीका(First Rule):

● सबसे पहले आप Income Tax की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● यहां पर बाईं तरफ आपको Link Aadhaar का Option दिखेगा, इसको Click करें।

● एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको PAN Card, Aadhaar Card और Aadhaar में आपका नाम जैसे लिखा है, भरना है।

● अगर आपके Aadhaar Card में सिर्फ जन्म का साल है तो ‘I have only year of birth in aadhaar card’ के बॉक्स को Tick करें

● Captcha Code डालें या OTP के लिए टिक करें।

● लिंक Aadhaar के बटन को Click करें, बस हो गया आपको PAN और Aadhaar लिंक

दूसरा तरीका(Second Rule):

● आप PAN और Aadhaar को SMS के जरिए भी Link कर सकते हैं।

● Mobile के Message Box में जाकर टाइप करें –  UIDPAN<12-digit Aadhaar><10-digit PAN>

● इस Message को 567678 या 56161 पर भेज दें, बस हो गया काम।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.