Friday, March 29, 2024
HomeNewsनवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट चेक कर...

नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट चेक कर निपटाएं अपना जरूरी काम

छात्र हो या फिर जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद है. वैसे भी November का महीना छुट्टियों का महीना कहा जाता है.

फेस्टीव सीजर के दौरान November में दिवाली, छठ पूजा समेत कई त्योहार पड़ रहा हैं.

इसे लेकर देश के अलग अलग इलाकों में कई दिन Bank बंद रहेंगे. ऐसे में Bank बंद होने से आपको कई समस्याएं उत्पन्न हो सकता हैं.

अगर आप भी November महीने में Bank से जुड़े किसी काम को निपटाने की सोच रहे हैं तो फिर पहले यह जान लें कि कौन कौन से दिन Bank बंद रहेंगे और कौन से दिन Bank खुला रहेगा.

November में पांच रविवार पड़ रहा हैं. 01 November को रविवार था और 08, 15, 22 और 29 November रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगा.

14 और 28 November को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा हैं जिसके कारण दो दिन Bank बंद रहेगा.

14 November दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), काली पूजा,16 November सोमवार को भैया दूज के कारण भी Bank में छुट्टी रहेगी. 20 और 21 November को Bank छठ के मौके पर भी बंद ही रहेंगे.

30 November को गुरु नानक जयंती के मौके पर भी Bank बंद रहेगा. इसके अलवा पटना में 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैंक बंद रहेगा.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.