Personality Astrology : अक्सर लोग अपने लोगों से दिल की बात शेयर कर दिया करते हैं. इससे उनके मन का बोझ बहुत हद तक हल्का हो जाता हैं.
जहां कुछ लोग दूसरों की राज की बातों को अपने तक ही सीमित रखते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पल भर में सभी के सीक्रेट दूसरों से शेयर कर देते हैं.
इस तरह के लोगों से हमें खतरा होता है जो गुप्त बातें लीक कर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इन लोगों के बारे में राशियों के आधार पर बताई गई है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
चलिए जानते जानते हैं कि किन राशियों के लोग अपने पेट में नहीं रख पाते हैं कोई बात, राशि इस प्रकार से है.
मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस राशि के लोगों का दिल बहुत साफ होता है. ये बहुत बड़बोले होते हैं. इनसें बातें निकलवाना काफी आसान होता है. ये कई बार बातों ही बातों में किसी के सीक्रेट बातें भी दूसरों से शेयर कर देते हैं.
ये जरूरी नहीं की ये दूसरों की ही बातों को शेयर करें बल्कि ये खुद के राज को भी राज नहीं रख पाते. इसलिए इस राशि वालों से कोई भी बात शेयर करते समय अच्छे से सोच विचार कर लिया करे.
मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
इस राशि के लोग काफी बातूनी टाइप के होते हैं. इन्हें गॉसिप करने में काफी मजा आता है. ये लोग अक्सर इधर की बातें उधर कर देते हैं.
यह जरूरी नहीं कि ऐसा ये जानबूझकर ही करते हैं कई बारे जाने अनजाने में भी इनसें ऐसा गलती हो जाता है.
बस इनकी आदत ही ऐसी है कि ये अपने पेट में कोई बाद लंबे समय तक नहीं रख पाते हैं. इसलिए अगर इस राशि के आपके मित्र या संबंधी है तो इनसें बात जरा सोच समझकर ही शेयर किया करें.
कन्या राशि (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो)
इस राशि के लोग काफी बातूनी टाइप के होते हैं. इनके पेट में भी कोई बात नहीं पचती हैं. ये बातों को इधर उधर करने में काफी माहिर माने जाते हैं.
ये अपनी खुद की राज की बातों को भी राज नहीं रख पाते हैं. किसी के भी राज की बातों को किसी से भी तुरंत शेयर कर देते हैं. और बाद में अफसोस करते हैं.
तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते)
इस राशि वालों के कई सारे दोस्त होते हैं. इनका बातचीत करने का तरीका भी किसी को भी इनके तरफ आकर्षित होने पर मजबूर कर देता हैं.
इनके पेट में जल्दी से कोई बात नहीं पचती. ये बातचीत करते-करते कब किसी की बातों को किसी को भी बता दें इस बारे में ये खुद भी नहीं समझ पाते हैं. और बाद में अफसोस करते हैं.