Thursday, March 30, 2023

A Letter Name Astrology : जानें ‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की करियर, प्रविर्ती व स्वभाव से जुड़ी यह खास बातें

A Letter Name Personality Astrology : हमारे नाम का पहला अक्षर हमारे व्यक्तित्व से जुड़ी कई बातें बता जाता है . इसी क्रम में हम बात करेंगे A अक्षर से शुरू होने वाले लोगों के विषय में.

यदि आपके आस-पास में कोई A नाम वाला व्यक्ति है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े. इससे आप उनके Personality से रू-ब-रू हो सकेंगे.

आइये, जानें A नाम वालों के विषय में…

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

ऐसा होता A नाम वालों का स्वभाव

अधिकतर ये लोग स्वभाव से अपने आप में मस्त रहने वाले होते हैं. ये काफी Caring होती है. परंतु उन्हें किसी बात का बुरा लग गया तो ये क्रोधित भी हो जाते हैं. फिर लोगों को इनका सामना करने में दिक्कत होती है.

यह भी पढ़े :  Business Idea : कभी फेल नहीं होगा ये बिजनेस, लोगों की बनेगी सेहत, प्रॉफिट भी बहुत! जानिए कैसे?

इनका मूड तुरंत खराब हो जाता है फिर ये गुस्सा करते हैं. ये बिना अच्छे से विचार किए कोई भी कार्य नहीं करते.

शारीरिक रूप से होते हैं फिट

A नाम वाले व्यक्ति शारीरिक रूप से फिट रहते हैं. इनका स्वास्थ्य भी अपेक्षाकृत अच्छा रहता है.

इनके शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता बहुत अधिक रहती है. इस कारण छोटी-मोटी मौसमी बीमारियों का इन पर अधिक असर नहीं होता.

सुंदर व आकर्षक Personality होती है इनकी

आम तौर पर A अक्षर वाले सुंदर व आकर्षक Personality वाले होते हैं. शारीरिक रूपरेखा और बनावट अच्छी होती है जो सामने वाले पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पर्याप्त है.

इसके अलावा ये लोग भावुक स्वभाव के होते हैं. इस वजह से ये दूसरों को अपने मन की बातें आसानी से नहीं बता पाते.

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Result : मैट्रिक का रिजल्ट आज होगा जारी, इतने बजे बिहार बोर्ड Result Time का करेगा ऐलान, पढ़ें सुबह की खबर

संघर्षों के बाद मिलती है सफलता

वैदिक ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक, A अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगों को अपने जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त नहीं होती हैं. सफलता के रास्ते में कई बाधाएं व समस्याएं आती हैं.

परंतु संघर्ष के बाद जब इन्हें सफलता प्राप्त होती है, तो लोगों के लिए यह एक मिसाल बन जाती है. ये हर परिस्थिति में अपने मंजिल को पाते हैं.

ऐसा इसीलिए क्योंकि परिस्थिति के अनुसार ये खुद को ढाल लेते हैं तथा निरंतर प्रयास करते रहते हैं.

कैसा होता है Career

यदि Career की बात करें तो आधिकारिक पदों पर और सरकारी नौकरी में ज्यादातर A नाम वाले लोग ही मिलेंगे.

यदि ये किसी Private Company में भी Job करते हैं तो नई उंचाइयों को छपते है. ये सब ये अपने मेहनत और लगन के बदौलत पाने में सक्षम होते हैं.

धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं ये

ऐसा देखा गया है कि A नाम वाले धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. धार्मिक गतिविधियों एवं क्रियाओं में शामिल होना इनके लिए शांतिदायक होता है. इन्हें धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना संतोष देता है.

यह भी पढ़े :  Tax Saving Options : टैक्स बचाने के लिए आपके पास बचे हैं सिर्फ 2 दिन, जल्दी कर लें ये काम, बचत के साथ मिलेगा मोटा फंड

सीधी बात कहने की होती है आदत

ये लोग किसी भी बात को घुमा-फिराकर नहीं कहते बल्कि इन्हें सीधी बात कहने की आदत होती है. सच बोलना और सुनना इन्हें पसंद होता है.

अपनी इसी आदत के कारण जिन लोगों से इनके तालमेल नहीं बैठते, उन्हें ये अपने जीवन में अहमियत नहीं देते.

संकोची स्वभाव के होते हैं A अक्षर वाले लोग

यदि प्रेम-जीवन की बात करें तो ये लोग इसके बारे में काफी गंभीर रहते हैं. ये अपने Partner के प्रति समर्पित रहते हैं. उन्हें बहुत अधिक अहमियत देते हैं.

परंतु ये लोग थोड़े संकोची स्वभाव के भी होते हैं. इस वजह से अधिक रोमांटिक नहीं होते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर अपने Partner के साथ मिलकर पेश नहीं आते. ये दिल की बातें साफ-साफ बताने में संकोच करते हैं.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.