Thursday, March 28, 2024
HomeNewsVoter List में आपका नाम हैं या नहीं, यहां से करे चेक,...

Voter List में आपका नाम हैं या नहीं, यहां से करे चेक, ताकि मतदान की दिन परेशानी का सामना न करना पड़े,

COVID-19 के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

आपको बता दें की बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगी। पहले चरण की वोटिंग 28 नवंबर को होगी।

वोटिंग के दिन “Voter List” में नाम न होने की वजह से आपको वोट डालने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए बेहतर है कि पहले ही आप अपना नाम और मतदाता केंद्र के बारे में पता कर लें ताकि वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर जाकर निश्चित रुप से वोट डाल सकें।

बता दें की आप तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम “Voter List” में हो।

अगर आपके पास “Voter Id Card” न भी हो और ‘Voter List” में नाम है तो आप वोट डाल सकते हैं।

मतदान केंद्र पर मतदाता अधिकारी को Aadhar Card, Bank Account या Driving Licence जैसे ID Card को दिखाकर वोट डाल सकते हैं।

“Voter List” में अपना नाम तथा मतदान केंद्र देखने के लिए निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आप ECI की पोर्टल पर जाएं या 👉 Click Here
  2. उसके बाद अपना पूरा नाम लिखें।
  3. उसके बाद अपने पिता/पति का नाम लिखें।
  4. उसके बाद अपने लिंग का चुनाव करें।
  5. उसके आप अपने उम्र या जन्म तिथि डालें।
  6. इसके बाद अपने राज्य का चयन करें अगर आप बिहार से हैं तो बिहार का चयन करें।
  7. उसके बाद अपने जिले का चयन करें।
  8. उसके बाद आप अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें।
  9. इसके बाद नीचे के बॉक्स में दिए गए 6 अंकों के “Captcha Code” को सही- सही लिखें।
  10. उसके बाद “Search Button पर क्लिक करें।
  11. उसके बाद “View Details” पर क्लिक करें।
  12. उसके बाद आपकी सारी “Details” आपके सामने दिखाई देगी।
  13. इसके बाद आपको नीचे “मतदाता सूचना प्रिंट” का बटन दिखाई देगी उस पर किल्क करें।
  14. इसके बाद “PDF Format” में डाउनलोड हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.