Tuesday, April 16, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaबैंक में जमा/निकासी पर लगेगा चार्ज, बदल गया बहुत कुछ, यहां जाने...

बैंक में जमा/निकासी पर लगेगा चार्ज, बदल गया बहुत कुछ, यहां जाने क्या क्या हुए अहम बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज एक नवंबर से कई बदलाव हो गया हैं, ये बदलाव हमारे दैनिक जीवन में कहीं खुशी देने वाली हैं तो कहीं हमारी जेब भी ढीली करेगी.

दैनिक उपयोग में आने वाले रसोई गैस की सिलेंडर बुकिंग से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सब बदलने वाला है.

State Bank of India के Saving Account पर कम Interest मिलेगा. वहीं Digital Payment पर कोई चार्ज नहीं पड़ेगा.

OTP बताने पर ही मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG सिलेंडर की डिलीवरी प्रक्रिया में बदलाव हो गया. आज 01 नवंबर से तेल कंपनियां डिलीवरी अथेंटीकेशन कोड (डीएसी) सिस्टम लागू करेगा. मतलब सिलेंडर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाने से पहले उसके Registered Mobile पर एक OTP जाएगा.

जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को सिलेंडर पहुंचाने गए व्यक्ति को दिखाना होगा. अगर किसी उपभोक्ता का Mobile Number Update नहीं है तो डिलीवरी करने गए व्यक्ति के पास मौजूद App पर आप तत्काल अपना Mobile Number अपडेट करवा सकेंगे.

ये सिस्टम पहले 100 Smart City में लागू होगा, फिर धीरे धीरे पूरे देश भर में लागू कर दिए जाएंगे.

इंडेन GAS बुकिंग के लिए एक ही नंबर

इंडियन ऑयल के अनुसार पहले रसोई GAS बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग शर्कल के लिए अलग-अलग Mobile Number होता था.

अब देश भर के ग्राहकों को LPG सिलेंडर बुकिंग कराने के लिए 7718955555 पर Call या SMS भेजना होगा.

पैसे निकालने, जमा करने पर लगेगा चार्ज

Bank of Baroda ग्राहकों से एक तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा करने एवं निकालने दोनों पर ही चार्ज वसूलेगा. चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग चार्ज तय किया गया हैं

साथ ही बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज शीत तय किया गया हैं. Loan Account के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देना पड़ेगा.

Saving Account में तीन बार तक जमा करना मुफ्त रहेगा, लेकिन इसके बाद चौथी बार जमा किये तो 40 रुपये देने होंगे. जन-धन खाताधारकों को तीन बार से ज्यादा रकम निकालने पर 100 रुपये देना होगा.

एसबीआइ बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

State bank of India के जिन खातों में एक लाख रुपये तक की राशि जमा है उस पर Interest की दर 0.25 फीसद घटकर 3.25 फीसद रह जाएगी जबकि एक लाख रुपए से ज्यादा की जमा पर अब REPO RATE के अनुसार Interest मिलेगा.

DIGITAL PAYMENT पर कोई चार्ज नहीं : अब पचास करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए Digital Payment लेना अनिवार्य होगा.

नई व्यवस्था के अनुुुसारर, ग्राहक या मर्चेंट्स से Digital Payments के लिए कोई भी शुल्क या Marchent Discount Rate (एमडीआर) नहीं वसूला जाएगा.

रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

पहले ट्रेनों का टाइम टेबल 01 October से बदलने वाला था, लेकिन इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. 01 November से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो जाएगा.

इससे 13 हजार यात्री ट्रेन और सात हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएंगे. देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदल जाएंगे.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeIndiaबैंक में जमा/निकासी पर लगेगा चार्ज, बदल गया बहुत कुछ, यहां जाने...

बैंक में जमा/निकासी पर लगेगा चार्ज, बदल गया बहुत कुछ, यहां जाने क्या क्या हुए अहम बदलाव

आज एक नवंबर से कई बदलाव हो गया हैं, ये बदलाव हमारे दैनिक जीवन में कहीं खुशी देने वाली हैं तो कहीं हमारी जेब भी ढीली करेगी.

दैनिक उपयोग में आने वाले रसोई गैस की सिलेंडर बुकिंग से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सब बदलने वाला है.

State Bank of India के Saving Account पर कम Interest मिलेगा. वहीं Digital Payment पर कोई चार्ज नहीं पड़ेगा.

OTP बताने पर ही मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG सिलेंडर की डिलीवरी प्रक्रिया में बदलाव हो गया. आज 01 नवंबर से तेल कंपनियां डिलीवरी अथेंटीकेशन कोड (डीएसी) सिस्टम लागू करेगा. मतलब सिलेंडर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाने से पहले उसके Registered Mobile पर एक OTP जाएगा.

जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को सिलेंडर पहुंचाने गए व्यक्ति को दिखाना होगा. अगर किसी उपभोक्ता का Mobile Number Update नहीं है तो डिलीवरी करने गए व्यक्ति के पास मौजूद App पर आप तत्काल अपना Mobile Number अपडेट करवा सकेंगे.

ये सिस्टम पहले 100 Smart City में लागू होगा, फिर धीरे धीरे पूरे देश भर में लागू कर दिए जाएंगे.

इंडेन GAS बुकिंग के लिए एक ही नंबर

इंडियन ऑयल के अनुसार पहले रसोई GAS बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग शर्कल के लिए अलग-अलग Mobile Number होता था.

अब देश भर के ग्राहकों को LPG सिलेंडर बुकिंग कराने के लिए 7718955555 पर Call या SMS भेजना होगा.

पैसे निकालने, जमा करने पर लगेगा चार्ज

Bank of Baroda ग्राहकों से एक तय सीमा से ज्यादा पैसा जमा करने एवं निकालने दोनों पर ही चार्ज वसूलेगा. चालू खाता, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से जमा-निकासी के अलग चार्ज तय किया गया हैं

साथ ही बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग चार्ज शीत तय किया गया हैं. Loan Account के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार ज्यादा पैसा निकालेंगे, 150 रुपये हर बार देना पड़ेगा.

Saving Account में तीन बार तक जमा करना मुफ्त रहेगा, लेकिन इसके बाद चौथी बार जमा किये तो 40 रुपये देने होंगे. जन-धन खाताधारकों को तीन बार से ज्यादा रकम निकालने पर 100 रुपये देना होगा.

एसबीआइ बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा

State bank of India के जिन खातों में एक लाख रुपये तक की राशि जमा है उस पर Interest की दर 0.25 फीसद घटकर 3.25 फीसद रह जाएगी जबकि एक लाख रुपए से ज्यादा की जमा पर अब REPO RATE के अनुसार Interest मिलेगा.

DIGITAL PAYMENT पर कोई चार्ज नहीं : अब पचास करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले कारोबारियों के लिए Digital Payment लेना अनिवार्य होगा.

नई व्यवस्था के अनुुुसारर, ग्राहक या मर्चेंट्स से Digital Payments के लिए कोई भी शुल्क या Marchent Discount Rate (एमडीआर) नहीं वसूला जाएगा.

रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

पहले ट्रेनों का टाइम टेबल 01 October से बदलने वाला था, लेकिन इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. 01 November से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी हो जाएगा.

इससे 13 हजार यात्री ट्रेन और सात हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम टेबल बदल जाएंगे. देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदल जाएंगे.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.