Thursday, March 28, 2024
HomeNewsState Bank of India ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा,...

State Bank of India ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, ऐसे उठाएं फायदा

BANKING : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने अपने करोड़ों खाता धारकों (Account Holders) को बड़ा तोहफा दिया है.

अगर आपका भी State Bank of India (SBI) में खाता है तो आप भी घर बैठे बैठे इसका फायदा उठा सकते हैं. दरअसल State Bank of India (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) की शुरुआत किया है.

इसके तहत अब आपको कैश (Cash) निकालने, जमा करने समते कई सुविधाओं के लिए बैंक (Bank) जाने की जरूरत नहीं होगा. घर बैठे भी आपका काम हो जाएगा.

इसके साथ ही बैंक (Bank) अपने ग्राहकों को घर बैठे ही कई और तरह की सुविधाएं दे रहा है. मसलन नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज (Non Financial Services) जैसे चेक (Cheque), डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft),

पे ऑर्डर (Pay Order) आदि का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (Account Statement Request), टर्म डिपॉजिट रसीद (Term Deposit Receipt) घर पर ही पहुंचा दी जाती है.

State Bank of India (SBI) ने अपने डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) सुविधा के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. State Bank ने कहा है कि अब से आपका Bank आपके द्वार पर है.

आज ही डोरस्टेप बैंकिंग (Doorstep Banking) के लिए रजिस्टर (Register) करें और कई सुविधाएं का फायदा घर बैठे लें.

इस सुविधा के तहत State Bank of India (SBI) में Minimum Limit 1,000 रुपये और Maximum Limit 20,000 रुपये की है.

कैश विड्रॉल (Cash withdrawal) के लिए रिक्वेस्ट से पहले बैंक अकाउंट (Bank Account) में पर्याप्त बैलेंस (Balance) होना अनिवार्य है. ऐसा नहीं होने पर ट्रांजैक्शन कैंसिल (Transaction cancell) हो जाएगा

आप भी ऐसे उठाएं इन सुविधाओं का फायदा

State Bank of India (SBI) के Mobile Application, Website या Call Center के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस (Doorstep Banking Service) के लिए रजिस्टर (Register) कराना होगा.

इसके अलावा कामकाजी दिनों में State Bank of India (SBI) के Toll Free Number – 1800111103 पर सुबह 9am बजे से शाम 4pm बजे के कॉल कर जानकारी ले सकते हैं.

SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज (Doorstep Banking Service) के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://bank.sbi/dsb पर जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.