Friday, March 29, 2024
HomeBusiness10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, मंदी का भी नहीं पड़ेगा...

10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, मंदी का भी नहीं पड़ेगा असर! हर महीने होगी 1 लाख की कमाई, सरकार देगी 25% सब्सिडी

Business Desk : अगर आप अपना Business शुरू करना चाहते हैं तो आप Dairy farm का कारोबार कर सकते हैं, इसे आप कम पैसों में ही शुरू कर सकते हैं.

कुछ दिन बाद से ही आपको इससे मोटी कमाई (Earn money) होना शुरू हो जाएगी. बता दें कि आज के समय में Dairy farm (How to start diary Farm) सबसे बढ़िया सेक्टर है,

जहां तरक्की की ढेर सारा संभावनाएं हैं. Dairy farm एक ऐसा सेक्टर हैं जिसमें कभी मंदी का दौर नहीं देखने पड़ते है. इसमे आपको सालों भर कमाई होती है.

एक बड़ा एडवांटेज यह भी हैं कि इसकी शुरुआत के लिए लागत भी ज्यादा नहीं लगता है. साथ ही केंद्र एवं राज्य स्तर पर सरकार पशुपालन के लिए Loan और Subsidy भी मुहैया कराती है.

ऐसे में Dairy farm खोलकर रोजाना कमाई का एक अच्छा जरिया आप बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ-

डेयरी फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें?

Dairy farm business शुरू करने के लिए (यदि छोटे पैमाने पर कारोबार), उद्यमियों को शुरुआत में कम गाय अथवा भैंसों का चयन करना होगा.

Bazaar में मांग के अनुसार बाद के चरणों में मवेशियों की संख्या बढ़ाया जा सकता हैं. इसके लिए आपको पहले बेहतर नस्ल जैसे कि गिर नस्ल की गाय खरीदें

और उसकी अच्छी देखभाल और खानपान का ध्यान रखें. इसके फायदे यह होंगे कि अधिक मात्रा में दूध का प्रोडक्शन होने लगेगा.

इससे आमदनी भी बढ़ेगी. कुछ दिनों के बाद आप पशुओं की संख्या भी बढ़ा सकते हैं. अपने नाम Dairy farm शुरू कर सकते हैं.

2 पशुओं से शुरू कर सकते हैं डेयरी

अगर आप छोटे स्तर पर अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो आप 2 गाय या फिर भैंस से डेयरी की शुरूआत कर सकते हैं.

बता दे कि, दो पशुओं में आपको 35 से 50 हजार रुपये तक की Subsidy मिल सकती है.

सरकार करती हैं मदद

Dairy industry को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने Dairy Entrepreneurship Development Yojana शुरू की हुई है. इस योजना का मकसद आधुनिक Dairy तैयार करना है.

इस Yojana का मकसद यह भी हैं कि किसान और पशुपालक Dairy Farming खोल सकें और अपनी आय को बढ़ा सकें. इस Yojana के तहत Bank से कर्ज भी मुहैया कराया जाता हैं.

खास बात ये है कि इस कर्ज पर Subsidy मिलती हैं. अगर आप 10 पशुओं की Dairy Farm खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 लाख रुपये की जरूरत होगी.

कृषि मंत्रालय की DEDS Yojana में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये की Subsidy मिल जाएगी. यह Subsidy NABARD की तरफ से दी जाती है.

सब्सिडी के लिए यहां करें अप्लाई

बता दें कि हर जिले में NABARD का कार्यालय होता हैं. यहां आप अपनी Diary का Project बनाकर दे सकते हैं. इस काम में आपका मदद जिले का पशुपालन विभाग कर सकता हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.