Friday, March 29, 2024
HomeNewsइंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लाया DakPay की सुविधा, अब घर बैठे ही...

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लाया DakPay की सुविधा, अब घर बैठे ही मिलेगा यह बड़ा फायदा, जानिए कैसे

BANKING : India Post Payment Bank और डाकविभाग ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए DakPay App को लॉन्च किया है.

यह ऐप Google Pay की तरह ही काम करता है. इस App की मदद से आप घर बैठे ही Banking और Post Office की सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं.

बता दें इस App का इस्तेमाल कोई भी कर सकतें है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपका Post Office में Account हो.

इस App से Unified Payment Interface (UPI) को जोड़ा गया है, जिससे आप आसानी से Digital Transaction कर सकेंगे.

इन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा

आपको बता दें इस App की मदद से आप Domestic Money Transfers मतलब DMT के जरिए Money कर सकते हैं.

इसके अलावा QR Code Scan से भी Money भेज सकते हैं.

वर्चुअल डेबिट कार्ड (Virtual Debit Card) और Unified Payment Interface (UPI) के जरिए किसी भी सर्विस या व्यापारिक Payment किया जा सकता है.

इसके जरिए बैंकिंग सर्विसेज (Banking Services) और पोस्टल प्रोडक्ट (Postal Product) का ऑनलाइन लाभ लिए जा सकतें है.

इसके जरिए ग्राहक घर बैठे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विसेज (Postal Financial Services) का फायदा उठा सकता है.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

1. इस App को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं.

2. इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा.

3. इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered. Mobile Number), नाम, पिन कोड और खाता संख्या (Account Number) एंटर करनी होगी.

4. इसके बाद आपको इसे अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक कराना होगा.

5. इस ऐप में भी आपको Unified Payment Interface (UPI App) की तरह चार अंकों का पिन बनाना होगा.

6. इस App से आप किराना स्टोर (Kirana Store) से लेकर शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) तक हर जगह पेमेंट (Payment) कर सकते हैं.

ग्रामीण इलाकों में रहने वालों का होगा विकास

इस ऐप की मदद से आप किसी भी अकाउंट से रुपए India Post Payment Bank (IPPB)  खाते में भेज सकते हैं.

आपको बता दें इस App को विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की दूरी को खत्म करने के लिए Launch किया गया है.

इस DakPay App के जरिए गांव में रहने वाले लोगों को भी Banking सुविधाओं का फायदा मिलेगा.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.