Saturday, April 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeNewsऐसे बढ़ाएं अपने Gmail की मेमोरी, इन डेटा को करें Delete, जानिए...

ऐसे बढ़ाएं अपने Gmail की मेमोरी, इन डेटा को करें Delete, जानिए जीमेल में स्पेस बढ़ाने का आसान तरीका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gmail Memory, Account Open, Latest Updates: Gmail हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

Official काम काज हो या कोई और काम, किसी न किसी रूप में हर कोई Gmail से जुड़ा हुआ है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Use करते करते आपके Gmail का Storage Full हो जाता है।

दरअसल Google Gmail Account में 15 GB Free स्टोरेज देता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि File और Photo से वो 15 GB Memory फुल हो जाती है।

ऐसे में अगर आपके Gmail की भी Memory फुल हो गई है तो आप ऐसे Space बना सकते हैं।

पुराने मेल को करे डिलीट, स्पेस हो जाएगा खाली:

अगर आपके Gmail की Memory Full हो गई है तो और उसमें New Mail नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आप Old Email को Delete कर दीजिए।

Old Email की संख्या जब बहुत बढ़ जाती है तो वे अच्छा खासा Spac घेर लेते हैं।

ऐसे में सबसे पहले आप Old औऱ Jung Mail को Delete कर दीजिए. इससे बहुत सा Space खाली हो जाएगा।

पुरानी और गैर जरूरी फोटो और वीडियो को हटा देः

कई बार लोग अपना Memory को Save करने के लिए Gmail में Photo और Video सेव कर देते हैं।

जो कि अच्छा खासा Space घेर लेते हैं. ऐसे में जो काम का फुटेज नहीं है उसे Delete कर दें, इससे भी आपका Space बढ़ जाएगा।

गूगल वन की क्लाउड सर्विस का इस्तेमालः

Google One Cloud Storage में आप Memory के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि, इसके लिए एक निश्चित राशि (Fixed Amount) का Payment करना होता है।

लेकिन अगर आप Google One Cloud Storage का Subscriptions ले लेते हैं तो उसमें Photo, Video, Message समेत कई और चीजों को Store कर सकते हैं।

विज्ञापनों को अनसब्सक्राइब कर देः

Gmail में Space बढ़ाने के लिए फालतू के Email खास कर जो विज्ञापन (Advertisement) से संबंधित होते हैं उन्हें Unsubscribe कर दें।

कई बार आप देखे कई कंपनियों की फालतू ADS आपके Mail पर आते हैं। ये बेकार के ADS सिर्फ Gmail पर आपके Space को घेरते हैं।

इन ADS को Unsubscribe कर दें, और इनके फालतू Mail को Delete कर दें।

फालतू के अटैचमेंट्स को करें डिलीटः

बता दें की कई बार Mail के साथ Attachments भी आते है, जो आपके Gmail में अच्छा खासा Space घेर लेते हैं।

इनमें से जो बेकार के Add वाले होते उन्हें Delete कर दें. इससे बहुत सा Space खाली हो जाएगा।

जाहिर है इन प्रक्रियाओं के बाद आपका Gmail फिर से पहले की तरह Space खाली हो जाएगा. और Jung File और Folder भी Delate हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeNewsऐसे बढ़ाएं अपने Gmail की मेमोरी, इन डेटा को करें Delete, जानिए...

ऐसे बढ़ाएं अपने Gmail की मेमोरी, इन डेटा को करें Delete, जानिए जीमेल में स्पेस बढ़ाने का आसान तरीका

Gmail Memory, Account Open, Latest Updates: Gmail हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

Official काम काज हो या कोई और काम, किसी न किसी रूप में हर कोई Gmail से जुड़ा हुआ है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि Use करते करते आपके Gmail का Storage Full हो जाता है।

दरअसल Google Gmail Account में 15 GB Free स्टोरेज देता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि File और Photo से वो 15 GB Memory फुल हो जाती है।

ऐसे में अगर आपके Gmail की भी Memory फुल हो गई है तो आप ऐसे Space बना सकते हैं।

पुराने मेल को करे डिलीट, स्पेस हो जाएगा खाली:

अगर आपके Gmail की Memory Full हो गई है तो और उसमें New Mail नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले आप Old Email को Delete कर दीजिए।

Old Email की संख्या जब बहुत बढ़ जाती है तो वे अच्छा खासा Spac घेर लेते हैं।

ऐसे में सबसे पहले आप Old औऱ Jung Mail को Delete कर दीजिए. इससे बहुत सा Space खाली हो जाएगा।

पुरानी और गैर जरूरी फोटो और वीडियो को हटा देः

कई बार लोग अपना Memory को Save करने के लिए Gmail में Photo और Video सेव कर देते हैं।

जो कि अच्छा खासा Space घेर लेते हैं. ऐसे में जो काम का फुटेज नहीं है उसे Delete कर दें, इससे भी आपका Space बढ़ जाएगा।

गूगल वन की क्लाउड सर्विस का इस्तेमालः

Google One Cloud Storage में आप Memory के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि, इसके लिए एक निश्चित राशि (Fixed Amount) का Payment करना होता है।

लेकिन अगर आप Google One Cloud Storage का Subscriptions ले लेते हैं तो उसमें Photo, Video, Message समेत कई और चीजों को Store कर सकते हैं।

विज्ञापनों को अनसब्सक्राइब कर देः

Gmail में Space बढ़ाने के लिए फालतू के Email खास कर जो विज्ञापन (Advertisement) से संबंधित होते हैं उन्हें Unsubscribe कर दें।

कई बार आप देखे कई कंपनियों की फालतू ADS आपके Mail पर आते हैं। ये बेकार के ADS सिर्फ Gmail पर आपके Space को घेरते हैं।

इन ADS को Unsubscribe कर दें, और इनके फालतू Mail को Delete कर दें।

फालतू के अटैचमेंट्स को करें डिलीटः

बता दें की कई बार Mail के साथ Attachments भी आते है, जो आपके Gmail में अच्छा खासा Space घेर लेते हैं।

इनमें से जो बेकार के Add वाले होते उन्हें Delete कर दें. इससे बहुत सा Space खाली हो जाएगा।

जाहिर है इन प्रक्रियाओं के बाद आपका Gmail फिर से पहले की तरह Space खाली हो जाएगा. और Jung File और Folder भी Delate हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.