Friday, March 29, 2024
HomeNewsGovt Scholarships: आपकी पढ़ाई में काम आएंगी भारत सरकार की ये 5...

Govt Scholarships: आपकी पढ़ाई में काम आएंगी भारत सरकार की ये 5 स्कॉलरशिप्स

Government Scholarship Schemes for Students : Education Ministry, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक साल School और College लेवल पर Students की पढ़ाई में आर्थिक मदद के लिए कई Scholarship दी जाती हैं.

ये Scholarship अलग-अलग तरह के हैं. आज हम आपको शिक्षा मंत्रालय की ऐसी 5 अहम Scholarship के बारे में बताने जा रहे है जो School से लेकर College / University तक आपके काम आ सकता हैं.

सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ Scholarship (CSSS)

यह Scholarship College व University Students के लिए हैं. ऐसे Students को 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और College या University में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले मेधावी Students इस Scholarship का लाभ पा सकते हैं.

हर साल शिक्षा मंत्रालय इस योजना के तहत 82 हजार New Scholarship देता है. इसके तहत सालाना 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक Scholarship दी जाती है.

August से October के बीच इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से Online करना होता है.

किन्हें मिलेगा लाभ – ऐसे Students जिन्होंने 12वीं में 80 परसेंटाइल या इससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हों, फुल टाइम कोर्स कर रहा हों एवं पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो.

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (National Means cum Merit Scholarship)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं 8वीं कक्षा के बाद से इस Scholarship का लाभ ले सकते हैं.

हर साल देशभर में एक लाख विद्यार्थियों को यह Scholarship दी जाती है. प्रत्येक Students सालाना 12 हजार रुपये दिया जाता हैं.

August से October के बीच इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से Online करना होता है.

किन्हें मिलेगा लाभ – इसके लिए 8वीं में कम से कम 55 फीसदी अंक प्राप्त होना चाहिए. इसके लिए Selection Test में शामिल होना भी जरूरी है.

Selection Test में शामिल होने के लिए 7वीं कक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं. पारिवारिक आय सालाना 1.50 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.

एआईसीटीई प्रगति स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship)

यह Scholarship सिर्फ Girl Students के लिए है. एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों को इस Scholarship का लाभ मिल सकता है.

हर साल ऐसी 5000 Scholarship सरकार द्वारा दी जाती है. इस Scholarship तहत लाभार्थी को सालाना 50 हजार रुपये व अन्य सुविधाएं दिया जाता हैं.

September से October के बीच इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से Online करना होता है.

किन्हें मिलेगा लाभ – ऐसी छात्राएं जो किसी Technical Degree या Diploma Course में First या Second Year में पढ़ाई कर रही हो.

जिनका उस कोर्स में Admission 12वीं के Mark’s के आधार पर लैटरल एंट्री के जरिए हुआ हो. पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये या इससे कम हो.

एआईसीटीई सक्षम स्कॉलरशिप (AICTE Saksham Scholarship)

विशेष रूप से सक्षम विद्यार्थियों के बीच तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह Scholarship Yojana चलाई जा रही है.

इसका लाभ उन छात्रों को मिलता है जो विशेष रूप से Specially abled हैं और किसी Technical Degree या Diploma Course की पढ़ाई कर रहे हैं.

इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 50 हजार रुपये Scholarship व अन्य सुविधाएं दिया जाता हैं.

September से October के बीच इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. आवेदन National Scholarship Portal के माध्यम से Online करना होता है.

किन्हें मिलेगा लाभ – ऐसे विद्यार्थी जो कम से कम 40 फीसदी दिव्यांग (Specially abled) हों, किसी एआईसीटीई संबद्ध संस्थान में Degree या Diploma Course में लैटरल एंट्री के जरिए First Year में Admission पाया हो, पारिवारिक आय सालाना 8 लाख रुपये या इससे कम होना चाहिए.

प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF)

Students में शोध की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए यह फेलोशिप दिया जाता है. PMRF अनुदान के लिए सक्षम किसी संस्थान में PHD Programme में दाखिला लेने वाले Students को इसका लाभ मिलता है.

हालांकि Student के लिए इस फेलोशिफ की Guidance के अनुसार अन्य अहर्ताएं प्राप्त होना भी बेहद जरूरी है. इसके तहत 80 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाता हैं.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.