Thursday, March 28, 2024
HomeInsurancePost Office में जमा करें 2850 रुपए और 20 साल बाद मिलेंगे...

Post Office में जमा करें 2850 रुपए और 20 साल बाद मिलेंगे करीब 14 लाख रुपए, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ

Post Office की तरफ से ग्रामीण आबादी को इंश्योर्ड (Insured) करने के मकसद से Rural Postal Life Insurance (RPLI) की शुरुआत साल 1995 में की गई थी.

India Post की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, 31 मार्च 2017 तक इसके जरिए 146 लाख Policy की जा चुकी है.

Rural Postal Life Insurance (RPLI) लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रख 6 तरह की Insurance Policy Offer करता है.

इस आर्टिकल में आपको Gram Sumangal Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए जानते है इसके बारे में…

ग्राम सुमंगल योजना : Gram Sumangal Yojana

Gram Sumangal एक Money Back Insurance Policy है. इसका मैक्सिमम सम अश्योर्ड 10 लाख रुपए का है. अगर आपको समय-समय पर Return की जरूरत हैं

तो यह Yojana आपके लिए शानदार विकल्प हैं. बीमित व्यक्ति जब तक जिंदा है तबतक उसको समय-समय पर Money Back का लाभ मिलता है.

अगर बीमित व्यक्ति की मौत हो जाता है तो नॉमिनी को कुल सम अश्योर्ड और बोनस मिल जाता हैं. इस Policy के तहत 2850 रुपए का Premium जमा करने पर 20 सालों बाद करीब 14 लाख रुपए मिलेगा.

ग्राम सुमंगल का पॉलिसी टर्म

बता दें कि Gram Sumangal के लिए Policy Term 15 साल और 20 साल का है. कम से कम 19 साल में इस Policy को खरीदा जा सकता है.

और अधिकतम 40 साल की उम्र तक इस Policy एंट्री की जा सकती है. 40 की उम्र में एंट्री लेने पर Policy Term 20 सालों का हो सकता है. अगर 45 की उम्र में इसमे एंट्री लेते हैं तो मैक्सिमम Policy Term 15 सालों का होगा.

ग्राम सुमंगल पॉलिसी के फायदे

Gram Sumangal Policy के फायदे की बात करें तो 15 साल की Policy लेने पर Policy लेने के 6, 9 और 12 साल पूरा होने पर सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी Money Back मिलता है.

मैच्योरिटी पर 40 फीसदी Money Back और बोनस मिलता है. अगर Policy Term 20 साल का है तो 8,12, 16 साल पूरा होने पर 20-20 फीसदी का Money Back मिलेगा. मैच्योरिटी पर 40 फीसदी Money Back के साथ में बोनस की राशि भी मिलती है.

अगर किसी अनजाने E-mail या फोन कॉल में आपका अकाउंट अथवा आपके मोबाइल नंबर की डिटेल्स मांगा जाए तो कभी भी शेयर न करें.

अपने बैंक के साथ Instant Bank Alert का Registration करा लें. ज्यादा कॉल आने पर आप अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करने से बेहतर है कि आप स्पैम कॉल को ही न उठाएं.

हमेशा अपने Bank Statement और Online Banking लेनदेन हिस्ट्री की जांच करें. Input : tv9hindi

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.