Friday, April 19, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCoronaकोरोना वैक्‍सीन: भारत ने खरीद ली हैं 60 करोड़ डोज, एक अरब...

कोरोना वैक्‍सीन: भारत ने खरीद ली हैं 60 करोड़ डोज, एक अरब टीके और पाने की कोशिश हैं जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत ने Corona Virus Vaccine की 60 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर कर रखा हैं. इसके अलावें एक अरब डोज और पाने के लिए बातचीत चल रहा हैं. Advance Market Commitment के एक ग्‍लोबल एनालिसस में यह बात सामने आया हैं.

इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही हमसे आगे है, अमेरिका ने 81 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर किये हुआ है. इसके अलावें वह 1.6 बिलियन डोज और हासिल करने की कोशिश में लगा है.

एनालिसिस के मुताबिक, उच्‍च और मध्‍य आय वाले कई देशों ने 8 October तक करीब 3.8 बिलियन डोज की बुकिंग कर लिया था.

इसके अलावें और पांच बिलियन डोज के लिए सौदेबाजी चल रहा हैं. भारत के पास ऐडवांटेज यह भी हैं कि वह Vaccine बनाने के मामले में पूरी दुनिया में नंबर एक हैं और भारत को अपने इस क्षमता का फायदा जरूर मिलेगा.

किस देश ने कितनी डोज का कर दिया हैं ऑर्डर?

अमेरिका के Duke Global Health Innovation Center के मुताबिक, 8 October तक Corona Vaccine का बुकिंग स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है:

अमेरिका: 81 करोड़ डोज कन्‍फर्म, और 1.6 बिलियन डोज के लिए बातचीत कर रहा हैं.

भारत: 60 करोड़ डोज कन्‍फर्म हैैं, और 1 बिलियन डोज के लिए बातचीत कर रहा हैं.

यूरोपियन यूनियन: 40 करोड़ डोज कन्‍फर्म हैं, और 1.565 बिलियन डोज के लिए सौदेबाजी जारी हैं.

आबादी कम इन देशों ने बुक कर ली ज्यादा डोज

अगर आबादी के लिहाज से देखा जाए तो कनाडा ने अपनी जनसंख्‍या की जरूरत से करीब 5 गुना ज्‍यादा डोज की बुकिंग कर दी हैं.

यूनाइटेड किंगडम ने भी अपनी आबादी से करीब ढाई गुना ज्‍यादा कोरोना वैक्‍सीन खरीदने का सौदा कर रखा है.

अमेरिका ने अपने आबादी का 230% को कवर करने के लिए काफी डोज को बुक कर रखा हैं.

वैक्सीन का ज्यादातर सौदा पूरा हो पाना मुश्किल

Research Center के असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर आंद्रिया टेलर के अनुसार, ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ ही Vaccine की खरीद असल में हो पायेगा जो रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा.

अभी तक ये सभी Vaccine एक्‍सपेरिमेंटल स्‍टेज में हैं और किसी को भी रेगुलेटरी Approval नहीं मिली हैं. ऐसे में जो देश भी यह सौदा कर रहा हैं,

उनमें से शायद बहुत सारे सौदे कभी पूरे भी न हो सकें. उदाहरण के लिए, UK ने पांच अलग-अलग Corona Vaccine का सौदा किया है.

जब बना रहे हैं तो अपने देश में क्‍यों देंगे वैक्‍सीन?

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने Hindustan Times से बातचीत में कहा है की, “Covid-19 से दुनिया को बचाने के लिए भारत Vaccine बना रहा है

तो वह अपने ही नागरिकों की सुरक्षा क्‍यों सुनिश्चित नहीं करेगा? भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं

और Corona Vaccine उपलब्‍ध होने पर उसकी पर्याप्‍त डोज मिलना सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाया गया हैं”

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCoronaकोरोना वैक्‍सीन: भारत ने खरीद ली हैं 60 करोड़ डोज, एक अरब...

कोरोना वैक्‍सीन: भारत ने खरीद ली हैं 60 करोड़ डोज, एक अरब टीके और पाने की कोशिश हैं जारी

भारत ने Corona Virus Vaccine की 60 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर कर रखा हैं. इसके अलावें एक अरब डोज और पाने के लिए बातचीत चल रहा हैं. Advance Market Commitment के एक ग्‍लोबल एनालिसस में यह बात सामने आया हैं.

इस मामले में सिर्फ अमेरिका ही हमसे आगे है, अमेरिका ने 81 करोड़ डोज का प्री-ऑर्डर किये हुआ है. इसके अलावें वह 1.6 बिलियन डोज और हासिल करने की कोशिश में लगा है.

एनालिसिस के मुताबिक, उच्‍च और मध्‍य आय वाले कई देशों ने 8 October तक करीब 3.8 बिलियन डोज की बुकिंग कर लिया था.

इसके अलावें और पांच बिलियन डोज के लिए सौदेबाजी चल रहा हैं. भारत के पास ऐडवांटेज यह भी हैं कि वह Vaccine बनाने के मामले में पूरी दुनिया में नंबर एक हैं और भारत को अपने इस क्षमता का फायदा जरूर मिलेगा.

किस देश ने कितनी डोज का कर दिया हैं ऑर्डर?

अमेरिका के Duke Global Health Innovation Center के मुताबिक, 8 October तक Corona Vaccine का बुकिंग स्‍टेटस कुछ इस प्रकार है:

अमेरिका: 81 करोड़ डोज कन्‍फर्म, और 1.6 बिलियन डोज के लिए बातचीत कर रहा हैं.

भारत: 60 करोड़ डोज कन्‍फर्म हैैं, और 1 बिलियन डोज के लिए बातचीत कर रहा हैं.

यूरोपियन यूनियन: 40 करोड़ डोज कन्‍फर्म हैं, और 1.565 बिलियन डोज के लिए सौदेबाजी जारी हैं.

आबादी कम इन देशों ने बुक कर ली ज्यादा डोज

अगर आबादी के लिहाज से देखा जाए तो कनाडा ने अपनी जनसंख्‍या की जरूरत से करीब 5 गुना ज्‍यादा डोज की बुकिंग कर दी हैं.

यूनाइटेड किंगडम ने भी अपनी आबादी से करीब ढाई गुना ज्‍यादा कोरोना वैक्‍सीन खरीदने का सौदा कर रखा है.

अमेरिका ने अपने आबादी का 230% को कवर करने के लिए काफी डोज को बुक कर रखा हैं.

वैक्सीन का ज्यादातर सौदा पूरा हो पाना मुश्किल

Research Center के असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर आंद्रिया टेलर के अनुसार, ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ ही Vaccine की खरीद असल में हो पायेगा जो रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर करेगा.

अभी तक ये सभी Vaccine एक्‍सपेरिमेंटल स्‍टेज में हैं और किसी को भी रेगुलेटरी Approval नहीं मिली हैं. ऐसे में जो देश भी यह सौदा कर रहा हैं,

उनमें से शायद बहुत सारे सौदे कभी पूरे भी न हो सकें. उदाहरण के लिए, UK ने पांच अलग-अलग Corona Vaccine का सौदा किया है.

जब बना रहे हैं तो अपने देश में क्‍यों देंगे वैक्‍सीन?

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने Hindustan Times से बातचीत में कहा है की, “Covid-19 से दुनिया को बचाने के लिए भारत Vaccine बना रहा है

तो वह अपने ही नागरिकों की सुरक्षा क्‍यों सुनिश्चित नहीं करेगा? भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं

और Corona Vaccine उपलब्‍ध होने पर उसकी पर्याप्‍त डोज मिलना सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी कदम उठाया गया हैं”

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.