Thursday, March 28, 2024
HomeNewsYouTube से पैसा कमाने वालों के लिए बड़ी खबर- आपकी कमाई पर...

YouTube से पैसा कमाने वालों के लिए बड़ी खबर- आपकी कमाई पर टैक्स वसूलेगा Google, 1 जून से लागू हो रहा यह नियम

YouTube New Tax Rules: You Tube पर Video बनाकर Upload करना कई लोगों के लिए पैसे(Money) कमाने का साधन है।

ऐसे लोगों को अब You Tube के जरिये होनेवाली कमाई पर Tax देना होगा. दरअसल, You Tube ने America के बाहर के You Tube क्रिएटर्स से अब Tax वसूलने का Decision लिया है।

भारत के You Tuber को भी देना होगा टैक्स:

अगर आप भारत(India) के You Tuber हैं, तो आपको Google के स्वामित्व वाले इस Video प्लैटफॉर्म के जरिये होनेवाली कमाई पर Tax देना पड़ेगा।

इसमें राहत की बात यह है कि आपको सिर्फ उन्हीं Views के Tax देने होंगे, जो आपको अमेरिकी Viewers से मिले हैं.

आसान भाषा यहां समझें, किन्हें देना होगा टैक्स:

आसान भाषा(Simple Language) में इसे समझने की कोशिश करें, तो अगर आप भारत(India) के You Tuber हैं और

अमेरिका(America) में कोई आपका Video देख रहा है, तो इस View से आपकी जो कमाई होगी, उसका Tax आपसे You Tube लेगा।

नयी टैक्स पॉलिसी की डेडलाइन 31 मई तक:

You Tube की इस New Tax Policy की शुरुआत जून 2021 से लागू हो रही है और डेडलाइन 31 मई 2021 है।

YouTube अपने Content Creators को इसकी जानकारी (Information) पहले ही दे चुका है।

Company ने वीडियो क्रिएटर्स से ऐडसेंस (AdSense) अकाउंट में Tax Information सबमिट करने को भी कहा है।

कुल कमाई में से 24% तक रकम काट लेगी कंपनी:

अगर आप अपने Tax की जानकारी 31 मई 2021 तक नहीं देते हैं, तो Company आपकी कुल कमाई में से 24% तक रकम काट लेगी।

यहां गौर करने की वाली बात यह है कि Tax ने अमेरिकी क्रिएटर्स पर यह Tax नहीं लगाया है।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.