पटना: “Bihar ITI Entrance Exam 2020” में सफल स्टूडेंट्स 15 जनवरी से “Online Registration” करवा सकते हैं।
BCECEB ने बुधवार को ITI की 2,52,35 सीटों पर एडमिशन के लिए सीट मैट्रिक्स को जारी कर दी है।
इसके साथ ही “Registration” व “Choice Filling” की भी तिथि भी जारी कर दी है।
रैंक के आधार पर होगा एडमिशन:
ITI ट्रेड की विभिन्न सीटों पर स्टूडेंट्स का एडमिशन “Bihar ITI Entrance Exam 2020” में प्राप्त “Rank” के आधार पर होगा।
मेरिट लिस्ट करें डाउनलोड:
स्टूडेंट्स BCECEB की वेबसाइट पर जाकर “Merit List” भी डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स अपनी प्राथमिकता के अनुसार अधिक-से- अधिक संस्थान और ट्रेड का चुनाव कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स “Online Registration” व “Choice Filling” 15 से 24 जनवरी तक कर सकते हैं।
यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां:
Online Registration व Choice Filling : | 15 से 24 जनवरी तक |
Provisional Seats Allotment: | 29 जनवरी |
Document Verification व Admission: | 30 जनवरी से पांच फरवरी तक |
Second Round के तहत Seat Allotment : | 9 फरवरी |
Document Verification व Admission : | 10 से 14 फरवरी तक |