AIIMS Rajkot Recruitment 2023 : एम्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रकिया?

By SK Jain

Published on:

Follow Us

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 : क्या आप भी युवा / आवेदक है जो कि, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Rajkot में Senior Resident पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो हम आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आये है और इसीलिए हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से AIIMS Rajkot Recruitment 2023 के बारे में बतायेंगे।

आपको बता दें कि, AIIMS Rajkot Recruitment 2023 के तहत रिक्त कुल 36 पदों पर भर्ती की जायेगी जिसके लिए साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन 07 दिसंबर 2023 के दिन आयोजित किया जायेगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस पोस्ट में कर रहे हैं,

ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकें। पोस्ट के लास्ट में हम आपको Important Link उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के पोस्ट को लगातार प्राप्त करते रहें।

यह भी पढ़ें : Mumbai Port Authority Recruitment 2023 : मुंबई पोर्ट अथॉरिटी में हिंदी ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई?

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 Overview –

AIIMS NameAll India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Rajkot
Article NameAIIMS Rajkot Recruitment 2023
CategoryLatest Govt Jobs
Job TypeRegular & Contractual Basis
Post NameSenior Resident
Total Vacancy36 Posts
Who Can Apply?Indian Citizen
Selection ProcessWalk In Interview
Walk In Interview Date & Time7th December, 2023  Time – 09:00 AM to 01:00 PM
Walk In Interview VenueAIIMS,  Conference Hall, Ground Floor, AYUSH  Building, Village – KHANDHERI, Tehsil – Paddhari, District – Rajkot, Gujarat PIN – 360110
Online Apply DateFrom 06 November 2023
Application FeesUR/EWS/OBC : Rs.1,000/-
SC/ST : Rs.800/-
PwBD : No Fee
Salary₹67,700/- per month + NPA Plus
Job LocationAIIMS, Rajkot (Gujarat)
Official Websiteaiimsrajkot.edu.in

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 Notification –

आज हम अपने इस पोस्ट में हम आप सभी युवाओं व आवेदकों का हार्दिक स्वागत करना चाहत है जो कि, AIIMS Rajkot में Senior Resident पदों पर भर्ती प्राप्त करना चाहते है और इसीलिए हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से AIIMS Rajkot Recruitment 2023 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पढना होगा।

यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि, AIIMS Rajkot Recruitment 2023 में भर्ती हेतु आपको ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए Walk In Interview प्रक्रिया मे भाग लेना होगा जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरी भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे,

ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकें औऱ इसमें अपना करियर बना सकें। पोस्ट के अन्त में, हम आपको Important Link उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के पोस्ट को लगातार प्राप्त करते रहें।

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 Vacancy Details –

Discipline NameNo. Of Vacancy
Anaesthesia02
Anatomy02
Biochemistry03
CFM01
Dermatology01
ENT02
FMT01
General Medicine02
Hospital Administration02
Microbiology01
Nuclear Medicine02
Obstetrics and Gynaecology02
Ophthalmology02
Pathology01
Pharmacology01
Physiology01
Psychiatry
Pulmonary Medicine02
Radiology06
Trauma and Emergency Medicine (General Medicine)01
Trauma and Emergency Medicine (Anaesthesia)01
Total36 Posts

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 Eligibility Criteria

Post NameEducational QualificationAge Limit
Senior ResidentMBBS/BDS/M.Sc/MD/DNB/MS/MDS/Ph.D/DM/M.Ch/DNB in relevant discipline
Note – Candidates who have done Senior Residency for 03 years in a recognized teaching hospital shall not be eligible, Candidates who have done part of Senior Residency shall be permissible for the balance tenure up to a maximum of Three years.
Maximum 45 Years

AIIMS Rajkot Recruitment 2023 Required Documents

  • All Educational Qualification (10th onward) Certificates with Marks sheet
  • Internship Certificate
  • Registration with Medical Council
  • Experience (If any)
  • FMGE Certificate (For Foreign Graduates)
  • Age Proof
  • Four Recent Passport size Photographs
  • Photocopies of PAN Card and Bank Passbook (At the time of joining only)
  • Signature
  • Id & Address Proof
  • Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)

How to Apply In AIIMS Rajkot Recruitment 2023?

  • AIIMS Rajkot Recruitment 2023 के तहत आयोजित होने वाले Walk In Interview में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड करना होगा। डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आपको इस भर्ती विज्ञापन में आना होगा जहां पर आपको आवेदन का प्रारुप मिलेगा। अब आपको इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड व प्रिंट कर लेना होगा,
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • लास्ट में, सभी Document Scan copy निचे दिए गए लिंक पर upload करके Submit करें। इसके बाद Application fee Payment करें।

यह भी पढ़ें : Bihar Big Job Opportunity : 10वीं / 12वीं पास युवाओं को मिलेगा मनचाहा जॉब, यहां लगेगा जॉब कैम्प

सरांश

आज इस पोस्ट की मदद से हमने आप सभी युवाओं व आवेदकों को जो कि, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Rajkot में अपना करियर बनाना चाहते है उन्हें हमने इस पोस्ट में विस्तार से AIIMS Rajkot Recruitment 2023 के बारे में बताया व साथ ही साथ आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की है,

ताकि आप इस भर्ती में बिना किसी समस्या के आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। पोस्ट के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।

Online Apply LinkClick Here
Application Fees Payment LinkClick Here
Download Application FormClick Here
Download Official NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।