Thursday, March 28, 2024
HomeCareerSBI ने जारी किया फार्मासिस्ट के लिए एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी इस Direct...

SBI ने जारी किया फार्मासिस्ट के लिए एडमिट कार्ड, अभ्यर्थी इस Direct Link से करें डाउनलोड

SBI Admit Card 2021 : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Clerical Cadre में Pharmacist के पद के लिए Online Exam का Admit Card जारी कर दिया है।

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

वे उम्मीदवार जिन्होंने इस Online Exam के लिए Online Apply किया था वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन परीक्षा 23 मई को:

SBI Pharmacist की Online Exam 23 May, 2021 (रविवार) को निर्धारित है।

उम्मीदवारों को Call Letter में दिए गए स्थान में पासपोर्ट आकार की Photo को चिपकाना होगा और इसे मूल में फोटो पहचान प्रमाण और एक Photo Cop के साथ Exam Centre पर जाना चाहिए

यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  1. सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
  2. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद “Opportunities Section” पर क्लिक करें।
  3. अब उम्मीदवार के सामने एक New Page खुलेगा जहां दी गई लिंक “Download Exam Call Letter” पर क्लिक करें। (लिंक नीचे दिया गया है।)
  4. अब उम्मीदवारों के सामने एक “New Window” खुल जाएगी।
  5. अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी(Details) को दर्ज करें और Log-IN का बटन दबाएं।
  6. उम्मीदवारों का Admit Card उनके सामने होगा। उम्मीदवार इसे Download कर लें।

चयन प्रक्रिया:

Online Exam में क्वालिफाई(Qualifie) करने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा।

वहीं Interview में प्राप्त अंक SBI द्वारा तय किए जाएंगे।

एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं:

उम्मीदवार ध्यान रखें Admit Card के बिना किसी भी उम्मीदवार को Exam Centre में प्रवेश(Entry) नहीं दी जाएगी।

SBI Pharmacist Admit Card : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.