Thursday, March 28, 2024
HomeAdmissionबीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अबतक जारी नहीं हुआ शेड्यूल, जाने...

बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए अबतक जारी नहीं हुआ शेड्यूल, जाने वजह

PATNA: राज्य के लगभग 350 B.Ed. कॉलेजों में “Admission” की प्रक्रिया अभी भी शुरू नहीं हुई है।

राजभवन ने LNMU को तय कर दी एडमिशन की जिम्मेदारी:

राजभवन ने B.Ed. में “Admission” की जिम्मेदारी तय कर दी है।

बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी B.Ed. में “Admission” के लिए नोडल एजेंसी LNMU, Darbhanga को बनाया गया है।

राजभवन ने फरवरी माह में ही जारी की अधिसूचना:

राजभवन ने फरवरी माह में ही नोडल एजेंसी की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी,

लेकिन दो हफ्ता बीतने के बाद भी न तो B.Ed. में “Admission” प्रक्रिया शुरू हुई और न ही “Schedule” जारी किया गया।

जबकि यह B.Ed. में “Admission” प्रक्रिया जितनी देरी से शुरू होगी, सत्र उतना ही लेट होगा।

पिछले साल फरवरी में शुरू हो गई थी आवेदन की प्रक्रिया:

बता दें कि पिछले साल B.Ed. में “Admission” के लिए फरवरी में ही “Online Apply” की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

वहीं 5 मार्च तक “Online Apply” की प्रक्रिया समाप्त हो गई थी 29 मार्च 2020 को “Entrance Exam” होनी थी पर “Lockdown” के कारण स्थगित कर दी गई।

लेकिन इसबार मार्च माह के आधा बीत जाने के बाद भी B.Ed. में “Admission” की प्रक्रिया का इंतजार है।

शेड्यूल जारी नहीं:

आपको बता दें कि “Lockdown” खत्म होते ही हर संस्थान का प्रयास है कि पुराने सत्र का बैकलॉग नए सत्र तक नहीं खींचें, इसे इसी सत्र में निबटाया जाए।

लेकिन B.Ed. पाठ्यक्रम के लिए “Admission” प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.