Thursday, March 28, 2024
HomeAdmissionBihar B.Ed. Admission 2021 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चयन की...

Bihar B.Ed. Admission 2021 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चयन की प्रक्रिया शुरू, एक अभ्यर्थी 12 कॉलेजों को कर सकेंगे चयन, ये रहा डाइरेक्ट लिंक

Bihar B.Ed. Admission 2021 : दो वर्षीय B.Ed. एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए सोमवार यानि आज से Online Registration व College चयन की प्रक्रिया शुरू गई हैं।

इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चयन का मौका:

जारी नोटिस के अनुसार, 12 September, 2021 तक छात्रों के पास Online Registration व College चयन का मौका है।

वहीं अभ्यर्थी अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन (Select) कर सकेंगे।

बता दें की अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक College चुनने का निर्देश दिया गया है ताकि उनका B.Ed. में एडमिशन सुनिश्चित हो सके।

यहां से करें रजिस्ट्रेशन और कॉलेज चयन:

Bihar CET-B.Ed. 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी CET-B.Ed. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर

ऑनलाइन Counciling और कॉलेजों में एडमिशन के लिए Online Registration कर सकेंगे। (लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं सभी सफल अभ्यर्थियों को Counciling की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए Registration कराना अनिवार्य है।

यहां देखें रजिस्ट्रेशन शुल्क:

आपको बता दें की अनारक्षित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क(Registration Fee) 1000 रुपये है।

वहीं, BC, EBC, महिला, EWS, दिव्यांग के लिए 750 रुपये

इसके अलावा SC/ST के लिए 500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क(Registration Fee) है।

विश्वविद्यालय, कॉलेजों की संख्या व सीटें:

विश्वविद्यालय का नामकॉलेजों की संख्यासीटों की संख्या
आर्यभट्‌ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना322900
बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा131350
जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा141400
बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर596300
कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा01100
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा333550
मगध विश्वविद्यालय, गया475900
मौलाना मजहरूल हक विश्वविद्यालय, पटना313150
मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर05500
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना586500
पटना विश्वविद्यालय, पटना03300
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया101000
तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर141500
वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय, आरा202350
कुल सीटें34036800

राज्य नोडल पदाधिकारी ने यह बताया:

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 18 September, 2021 को CET-B.Ed. की
आधिकारिक वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों का नाम जारी कर दिया जायेगा।

वहीं 19 से 25 September, 2021 तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज के लिए स्वीकृति देंगे तथा 3000 रुपये अंश शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) Online ही जमा करेंगे।

इसके बाद 22 से 29 September, 2021 तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में जाकर पेपर सत्यापन और एडमिशन करा सकेंगे।

उन्होंने बताया की Counciling से लेकर एडमिशन तक की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो,

इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है।

यहां देखें काउंसेलिंग की पूरी प्रक्रिया:

● सफल अभ्यर्थियों को Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर Login करें। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद Result, Rank के साथ अन्य पेपरों को सत्यापित कर लें।

● B.Ed. में एडमिशन के लिए University’s का चयन (Select) करें।

● चयनित University’s में से अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन (Select) कर सकेंगे।

◆ सफल चयन के बाद कॉलेजों को वरीयता क्रम दें।

● उसके बाद चुने गये कॉलेजों की पुनः जांच कर लें।

● इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Online Registration का शुल्क जमा करें।

● सफलता पूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल Print Out जरूर ले लें।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें:

● आवंटित कॉलेज के लिए स्वीकृति देंगे।

● आवंटित कॉलेज स्वीकृति के बाद 3000 रुपये (Non Refundable) अंश शुल्क Online Payment करेंगे।

● शुल्क सफलतापूर्वक जमा करने पर उस पेज का जरूर Print Out लें।

दस्तावेज सत्यापन:

● आवंटित कॉलेज में छात्र अपने अकादमिक एवं अन्य वांछित Document लेकर Verification करवायेंगे।

● Verification के बाद कॉलेज उन्हें एडमिशन रशीद देगा।

● कोर्स की शेष शुल्क कॉलेज निर्देशानुसार जमा करना होगा और एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।

B.Ed. Registration and College Selection Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.