PATNA: राज्य के विभिन्न कॉलेजों में B.Ed. में बचे हुए सीटों पर “Spot Admission” को लेकर नोडल विवि LNMU, Darbhanga ने अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना में कहा गया है की कॉलेज B.Ed. में “Spot Admission” लेने से पहले खाली सीटों की सूची दिखाएं।
“Second Round” की काउंसिलिंग के बाद B.Ed. में खाली सीटों पर ही “Spot Admission” की सुविधा मिलेगी।
स्पॉट एडमिशन के लिए न्यूनतम अंक होना जरूरी:
B.Ed. में “Spot Admission” के लिए “CET-B.Ed. Exam 2020” में उत्तीर्ण सामान्य कोटि(General) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 42 अंक और आरक्षित कोटि(Unreserved) के अभ्यर्थी को न्यूनतम 36 अंक होना जरूरी है।
B.Ed. में कॉलेजों को “Spot Admission” के लिए अधिकृत किया गया है। कॉलेज अपने User-Id और Password की मदद से सीट की स्थिति देखेंगे।
प्रमाणपत्रों के सही होने पर ही छात्रों को दिया जाएगा एडमिशन स्लीप:
कॉलेजों को कहा गया है कि B.Ed. में “Spot Admission” लेन से पहले छात्रों के प्रमाणपत्रों की जांच करें, उसके बाद ही एडमिशन लें।
एडमिशन प्रक्रियाओं को पूरा करने और प्रमाणपत्रों के सही होने पर ही छात्रों को “Admission Slip” दिया जाएगा।
अधिकतर कॉलेजों में 40% से अधिक सीटें खाली:
आपको बता दें कि अधिकतर B.Ed. कॉलेजों में 40% से अधिक सीटें खाली रह गई हैं।
इसके अलावा अन्य जिलों में B.Ed. में एडमिशन के लिए “Merit List” में नाम आने के कारण सीटें नहीं भर पा रही हैं।
मुजफ्फरपुर में 5 जिलों के B.Ed. कॉलेजों के लिए हुई काउंसिलिंग में जारी हुई सूची के अनुसार आधे छात्र भी नहीं पहुंचे।