National Testing Agency (NTA) ने देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए “Entrance Exam” 7 फरवरी 2021 को आयोजित करेगी.
18 दिसंबर तक करें आवेदन:
National Testing Agency (NTA) ने Sainik Schools में एडमिशन के लिए “Online Apply” करने की तिथि बढ़ा दी है।
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो अब 18 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक NTA की वेबसाइट पर “Online Apply” कर सकते हैं।
Sainik School में नामांकन से पूर्व इंट्रेंस से संबंधित इस नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी NTA की ऑफिसियल वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं.
उम्र सीमा:
Sainik School में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स की उम्र सीमा 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। (31 मार्च 2021 तक).
लड़कियों के लिए सभी Sainik School में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है।
Sainik School में कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र सीमा 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। (31 मार्च 2021 तक).
वहीं एडमिशन के समय स्टूडेंट ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।
Sainik School के लिए लगने वाला आवेदन शुल्क:
SC/ST:- | 400/- |
Others: | 500/- |
किसी भी जानकारी के लिए NTA के Helpline No. 0120-6895200 और ईमेल [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Sainik School में एडमिशन के लिए Apply Link:- Click Here
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here