PATNA: राज्यभर के सभी मान्य B.Ed. कॉलेजों की संयुक्त नामांकन प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने वाली है।
LNMU, Darbhanga को मिला संचालन का जिम्मा:
बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी संयुक्त नामांकन प्रक्रिया के संचालन का जिम्मा राजभवन (Rajbhwan) ने “LNMU, Darbhanga” को दिया है।
शीध्र शुरू करेगी नामांकन की प्रक्रिया:
LNMU प्रशासन शीघ्र ही B.Ed. नामांकन प्रक्रिया संचालन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की शुरुआत करेगी और उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
15 अप्रैल से पहले हो सकता है यह प्रक्रिया:
संभावना है कि 15 अप्रैल से पहले B.Ed. नामांकन के लिए “Entrance Exam” होकर उसका “Result” प्रकाशित हो सकता है।
संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों को किया जाएगा शामिल:
B.Ed. नामांकन प्रक्रिया में कुल 15 विश्वविद्यालयों के उन संबद्ध व अंगीभूत कॉलेजों को शामिल किया जाएगा जिन्हें NCTE ने भी मान्यता दी हो।
नोडल पदाधिकारी होगें नियुक्त:
B.Ed. नामांकन प्रक्रिया के संचालन के लिए LNMU, Darbhanga प्रशासन की ओर से सभी 15 विश्वविद्यालयों में नोडल पदाधिकारी (Nodal Officer) नियुक्त किए जाएंगे।