अगर आपको Aadhaar card में कोई अपडेट करवाना हैं तो यह अब फ्री में नहीं होगा। कुछ दिन पहले ही Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार कार्ड से Mobile Number और e-mail ID को अपडेट करने की प्रोसेस को बेहद ही आसान बना दिया हैं।
अब एक बार फिर Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब आपको अपने Aadhar Card में बदलाव कराने के लिए 100 रुपये देने पड़ेंगे। इस संबंध में UIDAI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
100 रुपये चुकाने होंगे आधार अपडेट के लिए
Unique Identification Authority of India (UIDAI) के अनुसार ‘आप अपने आधार में एक बार बदलाव करवाएं अथवा फिर जितनी बार भी बदलाव करवाएं, आपको बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे,
वहीं अगर आप केवल डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपया देना होगा।’
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट करवाने से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की भी जानकारी दी हैं।
UIDAI के तरफ से बताये अनुसार, अगर आप आधार में अपना Name, Address या Date of Birth अपडेट करवाना चाहते हैं तो पहले ये देख लें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किया जानेवाला डॉक्यूमेंट आपके नाम पर है और यहां की सूची दिए गए दस्तावेजों में से एक है।
रेंट एग्रीमेंट से बदलें अपने Aadhaar का एड्रेस, जानें कैसे करना है अपडेट
Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने 32 ऐसे दस्तावेजों की लिस्ट दी हैं जिसे पहचान के तौर पर मंजूरी दी है। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज आधार में अपडेट करवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे पहले UIDAI के तरफ से बताया गया था कि Aadhaar में फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक्स, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करने के लिए किसी भी Document की जरूरत नहीं है।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Center पर जाना होगा। जिसके लिए आप पहले से ही नीचे बताये माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
अपॉइंटमेंट ऐसे बुक करा सकते हैं
1. Book an Appointment : Click Here
2. अब शहर/लोकेशन की ड्रॉप डाउन वाले लिस्ट से निकटतम आधार केंद्र का चुनाव करें।
3. इसके बाद ‘Proceed to Book Appointment’ पर Click करें।
4. इसके बाद ‘New Aadhaar‘, ‘Aadhaar Update‘ और ‘Manage Appointments‘ में से किन्ही एक विकल्प का चुनाव करें।
5. Mobile Number, कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
6. सभी जानकारी भरने के बाद आपका Appointment बुक हो जाएगा।