असमंजस : साढ़े तीन लाख छात्रों का होना है परीक्षा

By SK Jain

Published on:

Follow Us

Bihar University में साढ़े तीन लाख छात्रों का होना है परीक्षा।

इनमें वर्ष 2020 स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षा, पीजी की परीक्षा एवं पीजी की विशेष परीक्षाएं भी लंबित है।

इन सभी परीक्षाओं को एक साथ कराना विवि के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

विवि के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा OMR Sheet पर होती हैं, तो विवि को नये तरीकें से परीक्षा की तैयारी करनी होगी.

अधिकारियों द्वारा यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी के तरफ से तैयारी किया जा रहा है, अब बस राजभवन से आदेश आने का इंतजार हैं।

यूनिवर्सिटी का न्यूज़ अब व्हाट्सएप पर, किसी एक व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें

Whatsapp Group 8 JOIN NOW

Whatsapp Group 9 JOIN NOW

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।