MDDM College में इंटरमीडिएट सेंटअप की परीक्षा 15 से, यहां देखें पूरा शेड्यूल

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

एमडीडीएम कॉलेज ने इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा- 2020 के लिए “परीक्षा शेड्यूल” जारी कर दी हैं।

इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 21 अक्टूबर तक चलेगी।

आपको बता दें की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 AM से 12:45 PM बजे तक होगी।

वहीं, दूसरी पाली सुबह 1:45 PM से दोपहर 5:00 PM बजे तक होगी।

छात्रों को इंटरमीडिएट सेंटअप परीक्षा में शामिल होने के लिए महाविद्यालय का परिचय पत्र, पंजीयन कार्ड, एडमिशन स्लिप लाना अनिवार्य हैं।

Date Of Examination1st Seating
(9:30 AM TO 12:45 PM)
2nd Seating
(1:45 PM TO 5:00 PM)
15/10/2020
(Thursday)
Physics(I.SC.)
Sociology(I.A.)
Mathematics(I.SC. & I.A.)
Accountancy(I.COM.)
16/10/2020 (Friday)Biology(I.SC.)
Political Science(I.A.)
Geography(I.A.)
BST(I.COM.)
17/10/2020 (Saturday)Chemistry(I.SC.)
Philosophy(I.A.)
History(I.A.)
EPS(I.COM.)
18/10/2020 (Sunday)English (I.SC. & I.COM.)English(I.A.)
Economics(I.A.)
19/10/2020 (Monday)Hindi(I.SC.)
Economics (I.COM.)
Urdu, Maithali, Bangali(I.A.)
20/10/2020 (Tuesday)Home Science(I.A.)
Hindi(I.COM.)
Psychology, Urdu, Maithili, Bengali(I.A.)
Urdu, Maithili, Bengali (I.SC.)
21/10/2020 (Wednesday)Hindi(I.A.)Music(I.A.)

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।