Bihar Board ने मैट्रिक एवं इंटर सेंटअप परीक्षा शेड्यूल की बाध्यता को किया खत्म, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

By SK Jain

Updated on:

Follow Us
bseb bihar board

पटना: BSEB ने दीपावली और छठ पर्व के साथ COVID-19 को देखते हुए मैट्रिक और इंटर सेंटअप परीक्षा के लिए “परीक्षा शेड्यूल” के अनुसार लेने की बाध्यता को समाप्त कर दिया है।

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की स्कूल/कॉलेज के प्रचार्य अपनी सुविधानुसार मैट्रिक एवं इंटर सेंटअप परीक्षा किसी भी तिथि को किसी भी विषय की परीक्षा 24 नवंबर तक ले सकते हैं।

10th Board 10 Years Question Bank : Available Soon

वहीं, मैट्रिक एवं इंटर सेंटअप परीक्षा के परीक्षाफल से संबंधित विवरण समिति के द्वारा उपलब्ध फार्मेट में Soft Copy की CD तथा

Hard Copy के साथ 25 नवंबर को अपने संबंधित DEO के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दे।

12th Board 10 Year Question Bank : Available Soon

आपको बता दें की पूर्व में जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 11 से 17 नवंबर तक और प्रैक्टिकल परीक्षा 18 एवं 19 नवंबर को होना था।

वहीं, इंटर सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक होना था।

लेकिन BSEB ने अपरिहार्य कार्य को बताते हुए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार लेने की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।